उत्तर प्रदेश में 11 फ़रवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान किया जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने में लगी हुई हैं. इसी के चलते आज यूपी के उन्नाव जिले में सपा का परचम लहराने के लिए यूपी सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज सांसद डिंपल यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया.
संबोधन के दौरान डिंपल यादव ने कहीं ये तीन मुख्य बातें-
- यूपी चुनाव में सपा के प्रचार के लिए आज सीएम अखिलेश की पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव उन्नाव जनपद पहुंची.
- जहाँ उन्होंने उन्नाव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
- अपने संबोधन में डिंपल यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दों पर उठाये जाने वाले सवालों पर पलटवार किया.
- उन्होंने कहा कि यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया जाता है, लेकिन केवल चुनाव के वक्त ही क्यों?
- डिंपल यादव ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी.
- उन्होंने ये भी कहा कि जिन लोगों कि आय 1.5 लाख से कम है सपा सरकार उनका मुफ्त इलाज करवाएगी.
- इस दौरान डिंपल को सुनने के लिये आये लोगो में भी काफी जोश देखने को मिला.
- उन्नाव जनसभा में डिंपल यादव के साथ मंच पर फिल्म अभिनेत्री एवं राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें :वीडियो: डिंपल यादव की रैली में लहराया सपा का परचम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें