2019 के लोकसभा चुनावों के पहले यूपी की 2 लोकसभा फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनावों में स्थिति निर्धारित करेगा। खास तौर पर गोरखपुर सीट को वीआइपी सीट माना जा रहा है क्योंकि यहाँ से उत्तर प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के पहले लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं। यही कारण है कि सपा इस सीट पर कोई दमदार चेहरा उतारना चाहती है जो जनता की पसंद हो और गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिला सके। इस बीच एक बड़े अभिनेता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है जिसके बाद उनके प्रत्याशी बनने की ख़बरें आना शुरू हो गयी हैं।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
सपा नहीं करेगी गठबंधन :
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सदर के लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसी कारण सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर में उपचुनाव समाजवादी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। इन सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई साझा उम्मीदवार नहीं होगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव भी अपने अपने चुनाव चिंह पर लड़ा गया था मगर इसका मतलब नहीं है कि दोस्ती टूट गई है। उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
निरहुआ पर सपा लगा सकती हैं दांव :
गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव हमेशा से काफी दिलचस्प रहने वाला है। ऐसा पहला मौक़ा होगा कि यहाँ से गोरक्षपीठ के महंत चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। ऐसे में भाजपा के विरोधी दलों के पास इसे भुनाने का अच्छा मौक़ा है। हालाँकि अभी तक किसी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है मगर सियासी गलियारों में समाजवादी पार्टी से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के प्रत्याशी बनाये जाने की खबरें चल रही हैं। सपा के जातिगत और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने का फायदा निरहुआ को मिल सकता है। हालाँकि किसी भी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।