Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर उपचुनाव में भोजपुरी अभिनेता पर सपा लगा सकती है दांव

dinesh lal yadav

dinesh lal yadav

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले यूपी की 2 लोकसभा फूलपुर और गोरखपुर सीट पर होने वाला उपचुनाव समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनावों में स्थिति निर्धारित करेगा। खास तौर पर गोरखपुर सीट को वीआइपी सीट माना जा रहा है क्योंकि यहाँ से उत्तर प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के पहले लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं। यही कारण है कि सपा इस सीट पर कोई दमदार चेहरा उतारना चाहती है जो जनता की पसंद हो और गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिला सके। इस बीच एक बड़े अभिनेता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है जिसके बाद उनके प्रत्याशी बनने की ख़बरें आना शुरू हो गयी हैं।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा नहीं करेगी गठबंधन :

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सदर के लोकसभा उपचुनाव की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसी कारण सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम गोरखपुर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर में उपचुनाव समाजवादी अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी। इन सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई साझा उम्मीदवार नहीं होगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव भी अपने अपने चुनाव चिंह पर लड़ा गया था मगर इसका मतलब नहीं है कि दोस्ती टूट गई है। उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।

निरहुआ पर सपा लगा सकती हैं दांव :

गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव हमेशा से काफी दिलचस्प रहने वाला है। ऐसा पहला मौक़ा होगा कि यहाँ से गोरक्षपीठ के महंत चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। ऐसे में भाजपा के विरोधी दलों के पास इसे भुनाने का अच्छा मौक़ा है। हालाँकि अभी तक किसी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है मगर सियासी गलियारों में समाजवादी पार्टी से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के प्रत्याशी बनाये जाने की खबरें चल रही हैं। सपा के जातिगत और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार होने का फायदा निरहुआ को मिल सकता है। हालाँकि किसी भी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

ये भी पढ़ें : अगर किया प्यार का इजहार तो लट्ठ खाने को हो जाओ तैयार

Related posts

पुलिस का सबसे बेशर्म चेहरा, हादसे में घायल युवक को छोड़ भागी पुलिस, पुलिस गाड़ी के टक्कर से हुआ था घायल, लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, मदद के बजाय मौके से पुलिस भाग निकली, पुलिस की बेशर्मी का वीडियो कैमरे में कैद, पडरौना कोतवाली के छावनी का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं: मायावती 

UP ORG DESK
6 years ago

निजी प्रोग्राम में पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव अरशद खान ने योगी सरकार पर साधा निशाना, योगी जी की सरकार पूरी तरह फ़ैल हो गयी, एनकाउंटर ने नाम पर बेकसूरों को मारा जा रहा है, बलात्कार और हत्याओं की घटना बढ़ रही है, एक भी अच्छा काम जमीन पर दिखाई नहीं देता, ऐसी सरकार को बने रहने का हक़ नहीं है, उम्मीद है की उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय मिलेगा, योगी आदित्यनाथ को कुर्सी पर बैठने का कोई हक़ नहीं है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version