उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 9 अगस्त को राजधानी लखनऊ में नमामि गंगे जागृति यात्रा(namami gange jagriti yatra) की शुरुआत की थी. 1025 किमी की ये जागृति यात्रा 29 जिलों के लिए रवाना की गई थी. ये नमामि गंगे जागृति यात्रा आज पूरी हो गई है. ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ का समापन समारोह आज राजधानी लखनऊ स्थित होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित किया गया. इस समापन समारोह में डिप्टी सीएम दिएंश शर्मा उपस्थित रहे.

https://www.youtube.com/watch?v=Jn9bcguuXRg&feature=youtu.be

मूर्ति विसर्जन गड्ढा खोद कर उसमे करे तो पानी स्वच्छ रहेगा-

  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज नमामि गंगे जागृति यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने होमगार्ड्स मुख्यालय रोड एवं होमगार्ड्स चौराहा का शिलान्यास कर उसका नामकरण भी किया.
  • दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वक्ष्ता का आह्वान किया था.
  • सरकारी विभाग द्वारा जब ऐसी जाग्रती यात्रा होती है जिसमें सभी मिल कर काम करते हैं तब जा कर यात्रा सफल होती है.
  • उन्होंने कहा कि अगर पानी गंदा होता है विभिन्न बीमारियाँ उत्पन्न होती है.
ये भी पढ़ें : संगम को अर्ध कुम्भ से पहले हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा: नंदी
  • दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि गणेश विसर्जन में भारी संख्या में मूर्ती विसर्जन हो रहा है.
  • उन्होंने कहा कि अगर नदी में मूर्ति विसर्जन ना कर के गड्ढा खोद कर उसमे करे तो पानी स्वच्छ रहेगा.
  • इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि होम गार्ड की समस्याओं पर सरकार चिंतन कर रही है.
  • अपने संबोधन के अंत में स्वच्छता की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नदी में कूड़ा कचरा डालने से बचना चहिये.
  • उन्होंने कहा कि तमाम धर्म गुरु हिंदू मुस्लिम सबको को गोमती सफाई के लिये बुलाया था.
  • सभी लोगों ने सफाई में सहयोग देने की बात कही थी.

29 जिलों के 108 विकासखंडों से गुजरी यात्रा(namami gange Jagriti Yatra):

  • मुख्यमंत्री योगी ने 9 अगस्त को नमामि गंगे जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी.
  • जिसके बाद यह नमामि गंगे जागृति यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में उन सभी जिलों का दौरा करने निकली थी जिन जिलों से गंगा नदी बहकर निकलती है.
  • यह नमामि गंगे जागृति यात्रा सूबे के 29 जिलों के 108 विकासखंडों में से होकर गुजरी.
  • इस यात्रा के दौरान गंगा नदी के किनारे बसे सभी गांवों को जागृत किया गया.
ये भी पढ़ें :किसी सरकार ने डेढ़ साल पहले नहीं शुरु की अर्ध कुम्भ की तैयारी: रीता
  • बता दें कि नमामि गंगे जागृति यात्रा के तहत होमगार्ड्स को गंगा-गार्ड्स बनाकर रवाना किया था.
  • जिसमें होमगार्डों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
  • होमगार्डों ने गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को गंगा में गन्दगी न करने एवं उसकी सफाई के जागरूक किया.
  • गौरतलब है कि, साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें : किसानों की भलाई के लिए सीएम ने खोला खजाने का मुंह: सूर्य प्रताप शाही

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें