गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में अस्पताल और जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई मौतों के बाद से प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बरती जा रही लापरवाहियों को लेकर ख़ासा गंभीर है. ऐसे में योगी सरकार के मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में अस्पतालों का जायजा लेने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी रविवार 20 अगस्त को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें :आगरा: पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक फेल होने से मचा हडकंप
एसएन मेडिकल कॉलेज के महिला छात्रावास भी पहुंचे दिनेश शर्मा-
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया.
- साथ ही उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली.
- निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने कई कमियां भी पाई.
- जिसके बाद उन्होंने इस कमियों दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :UP : 22 जनपदों में बाढ़ बनी त्रासदी
- अस्पताल निरिक्षण के बाद दिनेश शर्मा एसएन मेडिकल कालेज के महिला छात्रावास पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने यहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं से छात्रावास में व्याप्त समस्यों के बारे में जाना.
- मेडिकल की छात्राओं ने छात्रावास में शौचालय,स्नानघर,पानी और बिजली की समस्याओं के बारे में दिनेश शर्मा से शिकायत भी की.
- इस दौरान डिप्टी सीएम ने त्राओं की शकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना.
- जिसके बाद उन्होंने DM गौरव दयाल को निर्देश दिए कि जल्द छात्रावास की समस्याओं का निस्तारण किया जाए.
ये भी पढ़ें : चाय की चुस्की के चक्कर में हुआ उत्कल रेल हादसा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें