यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मेरठ पहुंचे हैं. यहाँ दिनेश शर्मा कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गणित विभाग के आईक्यू AC हॉल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की प्रेस वार्ता हुई.
निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू:
- दिनेश शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की.
- उन्होंने होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी बात की.
- मेरठ पहुंचे डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने निकाय चुनाव में आरक्षण के सवाल पर कहा कि ये एक व्यवस्था है. इसी व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव होते हैं.
- भारतीय जनता पार्टी किसी से भेदभाव नहीं रखती है.
https://www.youtube.com/watch?v=-u6hrZ8-9a8&feature=youtu.be
अपराधियों से कोई समझौता नहीं
- कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने विस्तृत चर्चा की.
- दिनेश शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर रही है.
- अपराधी मारे जा रहे हैं, उन्हें जेल भेजने का काम लगातार चल रहा है.
- उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
- सरकार कभी भी अपराधियों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी.
- अपराधियों को उत्तर प्रदेश से बाहर खदेड़ने का काम जारी है.
- भाजपा सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.
- उन्होंने कहा कि सूबे में अमन और शांति रहे इसके साथ ही कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे, इस दिशा में सुधार लगातार जारी है.
- डेढ़ महीनों में कई बड़े अपराधी मारे गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें