उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उसके मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. सूबे के राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में आज एक बैठक आयोजित की गई . औद्योगिक नीति को लेकर शुरू हुई इस बैठक में सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्री और उद्योग संगठन के प्रतिनिधि शामिल हैं.
सूबे में निवेश को लेकर बनेगी इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी-
- राजधानी लखनऊ के योजना भवन में औद्योगिक नीति को लेकर बैठक की जा रही है.
- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में अहम् फैसले लिए जायेंगे.
- इस बैठक में ऊर्जा कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ,गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा , औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, नन्द गोपाल नंदी , राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए.
- इस बैठक में सभी मंत्रियों और उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों से औद्योगिक नीति निर्धारित करने केव् लिए जायेंगे.
- औद्योगिक नीति के मुद्दे पर चीफ़ सेक्रेटरी ने बताया की उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी बनाई जाएगी.