रविवार 28 मई को रामपुर में मनचलों ने दिनदहाड़े लड़की से छेड़छाड़ व अभद्रता की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
- इस घटना पर कल सपा नेता आज़म खान ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए बयान दिया था कि मौजूदा सरकार में जितने बलात्कार हुए हैं, हत्या लूट हुई हैं, इसमें कोई हैरत की बात नही है.
- आज़म खान के इस बयान पर आज डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है.
- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं की रक्षा का दायित्व सरकार का है, और सरकार पूरी तरह तत्पर है.
ये भी पढ़ें :रामपुर: छेड़छाड़ करने वाले 14 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज!
आज़म खान ने दिया था कल ये बयान-
- सपा नेता आज़म खान ने रामपुर घटना की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला.
- मौजूदा सरकार में जितने बलात्कार हुए हैं, हत्या लूट हुई हैं, इसमें कोई हैरत की बात नही है.
- बुलंदशहर हादसे को लेकर भी आज़म खान ने लोगों को सलाह दी.
- उन्होंने कहा बुलंदशहर हादसे के बाद हर शख्स को कम से कम अपनी घर की औरत को कोशिश करना चाहिए घर में रखें.
- रामपुर की घटना पर आज़म ने कहा कि लड़कियों को भी ऐसी जगह पर नही जाना चाहिए जहाँ बेशर्मी का नंगा नाच होता है.
ये भी पढ़ें :IAS अनुराग मामले में नया मोड़, सामने आई लखनऊ पुलिस की लापरवाही!
ये था रामपुर मामला-
-
- दरअसल मामला रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र का हैं।
- गांव के कुछ मनचलों ने दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ की।
- बेखौफ मनचलों ने छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी मनचलों के खिलाफ कार्रवाई (fir lodge) की।
ये भी पढ़ें- लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर बुरा फंसा वर्दीधारी, हुई धुनाई!
- पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत करने का भी इंतजार नहीं किया और वीडियो का संज्ञान लेते हुए खुद पुलिस खुद ही वादी बनी और मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- बता दें कि एन्टी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने के पीछे योगी सरकार का मक़सद मनचलों में खौफ पैदा करना था।
- स्क्वॉड के गठन पर सरकार को आलोचना और पुलिस को दबंगई के आरोप झेलना पड़े।
- कई बेगुनाह पीटे गए लेकिन इस वॉयरल वीडियो को देख कर लगता है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड भी मनचलों के मन मे खौफ पैदा ना कर सका।
ये भी पढ़ें :वीडियो: यहां मुर्दों को मरने के बाद भी नहीं मिलता सुकून!