उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सिटीजन चार्टर कर लागू कर दिया गया है. जिसके बाद अब कोई स्कूल या कॉलेज किताब,कॉपी और स्टेशनरी नही बेंच सकता है. यही नही अगर कोई स्कूल स्टेशनरी बेंचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. ऐसे में लखनऊ में सिटीजन चार्टर लागु होते ही अभिभावकों की शिकायत के बाद DIOS ने कई निजी स्कूलों पर छापा मारा.
DIOS ने एक्सॉन मोंटेसरी स्कूल और आर के अकादमी पर मारा छापा-
- राजधानी लखनऊ में आज से सिटीजन चार्टर लागु हो चूका है.
- सिटीजन चार्टर लागू होते ही कई अभिभावकों ने एक्सॉन मोंटेसरी स्कूल और आर के अकादमी के खिलाफ DIOS से शिकायत की.
- अभिभावकों ने अपने शिकायत में कहा की इन स्कूलों से उन्हें किताबें और स्टेशनरी खरीदनी पड़ती है .
- अभिभावकों की शिकायत के बाद DIOS ने एक्सॉन मोंटेसरी स्कूल और आर के अकादमी पर मारा छापा.
#लखनऊ : अभिभावकों की शिकायत के बाद DIOS ने एक्सॉन मोंटेसरी स्कूल और आर के अकादमी पर मारा छापा! @drdineshbjp pic.twitter.com/Vcbil0IHSc
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2017
- जिसके बाद इन स्कूलों में स्थित किताब कापियों और स्टेशनरी के गोदाम को सील कर दिया गया है.
#लखनऊ : अभिभावकों की शिकायत के बाद DIOS ने एक्सॉन मोंटेसरी स्कूल और आर के अकादमी पर मारा छापा! @drdineshbjp pic.twitter.com/wvqBpzSXKF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2017