पेपर लीक की वजह से UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द होने पर छात्रों में दिखी मायूसी

मथुरा-

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद इंटर मीडिएट की आज दोपहर होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा पेपर लीक होने की बजह से रद्द कर दी गई है। जिससे परीक्षा देने आये छात्रों में मायूसी दिखाई दी | मथुरा सहित प्रदेश के 24 जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा अब अगली तिथि पर कराई जायेगी। शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय के अनुसार इण्टर मीडिएट का अंग्रेजी का पेपर जनपद बलिया में आउट हो गया है। सीरीज-316 ईडी और 316 ईआई के पेपर मथुरा, आगरा,एटा, मैनपुरी, अलीगढ सहित 24 जिलों में भेजे गये थे। जिसके चलते परीक्षा स्थगित की गई है।वहीं परीक्षा देने आये छात्र ने कहा कि इतनी गर्मी में हम परीक्षा देने आये थे लेकिन पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया है | हमनें परीक्षा देने के लिए तैयारी की थी अब फिर से तैयारी करनी पडेगी |

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें