देश से जातिवाद को समाप्त करना चाहिए तभी खत्म होगा भेदभाव: राजभर

गाजीपुर।  कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मऊ जनपद के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के माँ के निधन पर सवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंचे। तो उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते बनारस में डीजीपी के बुलन्दशहर व गाजीपुर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिए गया है। के बयान पर कहा कि डीजीपी का जो बयान आया है वह सही बयान है।

  • कि जो इन मामले के मुख्य आरोपी है।
  • उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है व उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
  • तो उनके यहां भी FIR के आधार पर मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही करने के लिए तत्पर्य रहना चाहिए।
  • डीजीपी का जो बयान है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात होती रही है।
  • गिरफ्तार हुए हैं यहां भी एफआईआर में जिसका नाम है तो उसकी गिरफ्तारी तो होनी ही चाहिए।
  • यह पुलिस का काम है कि वह उसको खंगाले।
कांस्टेबल की हत्या एक वेहद निंदनीय घटना है

गाजीपुर की घटना में किस तरह से एक कांस्टेबल हत्या हुई थी वह निंदनीय घटना है। और जो गरीब कमजोर, पिछड़ी जाति के लोग हैं वह अपने अधिकार के लिए बार-बार परेशान हैं। वह अपनी मांग को लेकर के कभी लखनऊ, कभी दिल्ली, कभी बनारस, कभी गाजीपुर बराबर भटकते रहते हैं उस दिन उनको लगा कि वह प्रधानमंत्री हमारे जिले में आ रहे हैं।

  • हम अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
  • उसी को पूरा करने के चक्कर मे यह घटना घटित हुई है जिसमे कांस्टेबल की हत्या हो गई।
उनकी मंशा नहीं थी कि वे कांस्टेबल की हत्या करते: राजभर

हम मोदी जी से कहते है कि वे अपनी बात को व आपने वायदों को पूरा करे जो उन्होंने जनता से किये है। इसी बात को लेकर यह सब यहां पहुंचे थे। उनकी मंशा नहीं थी कि वे कांस्टेबल की हत्या करे। अब जो घटना घट गई। वही अगर बात करे पिछड़ी जाति के 27% आरक्षण में बंटवारे को लेकर माननीय अमित शाह जी से मेरी खुद 20 मार्च को दिल्ली में लगभग पौने दो घंटा बातचीत हुई।

  • उन्होंने कहा कि चुनाव के 6 महीने से पहले हम सब कर देंगे।
  • 11 अप्रैल को लखनऊ में अमित शाह समेत कई बीजेपी के मंत्रियों से बात हुई थी।
  • उस दिन भी मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के 6 महीना पहले इसको लागू करना है।
  • तो मुख्यमंत्री जी ने अति पिछड़ा सामाजिक न्याय कमेटी गठित कर दिया।
  • कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट भी आ गई है फिर उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में रख दिया गया।
  • उसी को लागू करने के लिए हम परेशान कर रहे हैं कि लागू कर दिया जाए।
इस सरकार में नही हो रहा सबका साथ सबका विकास:राजभर

वे कहते है कि सबका साथ सबका विकास। पर क्या राजभर का, चौहान का, बिंद का, केवट का, कमला का, पालका, प्रजापति का, कुमार का, गुप्ता का, चौरसिया का, अंसारी का बटवारा हो जाता तो इस बात को करने में क्या दिक्कत है। इस बात को लेकर आंदोलन शुरू हो गई है। अगर 2 दिन के अंदर विभाजन की रिपोर्ट नहीं लागू होती है तो यह तो मान लिया जाए कि फिर हमारी उनकी सलामी होगी।

रिश्वत लेते नहीं उस सौदे बाजी करते हुए मोबाइल पर पकड़ा गया था सचिव:राजभर

वही मीडिया द्वारा उनके सचिव के रिश्त लेने वाले मामले में पूछा गया तो जबाव दिया कि रिश्वत लेते नहीं उस सौदे बाजी करते हुए मोबाइल पर पकड़ा गया है। रिश्वत लेते हुए नहीं और मुझे तो आश्चर्य इस बात का है कि मैं अपने समधी वेटिंग में है। बीएसए बनाने के लिए मैंने अमित शाह जी से कहा पत्र लिखा एक दर्जन बार, मुख्यमंत्री को एक दर्जन बार पत्र लिखा, दर्जनभर पत्र लिखा सुनील बंसल जी को लिखा।

  • मैं उन्हें बीएसए का चार्ज नहीं दिला पाया।
  • कैबिनेट मिनिस्टर होने के बावजूद अगर मैं जाना होता कि मेरा निजी सचिव इतना पावरफुल है तो मैं उसी से करा देता।
  • अब यह मुझे जानकारी हुई।
  • मैं उसमें बरेली में था जब मैंने देखा टेलीविजन पर आप लोगों के चैनल पर तो तुरंत मैंने वहां से फोन किया।
  • अपने अपर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता जी को कि अभी इसी वक्त ऑर्डर उसको जारी करो।
  • उस को सस्पेंड करो लिखो चिट्ठी मुख्यमंत्री को
  • हमने वहां से लिख कर भेज दिया कि अभी उसको भेजो मुख्यमंत्री को लिख कर।

हाथी के दो दांत होते हैं खाने के और दिखाने के और:राजभर

मंदिर निर्माण के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि हाथी के दो दांत होते हैं खाने के और दिखाने के और। फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक कोर्ट का नहीं आएगा फैसला या तो दोनों पक्ष रजामंद हो। तभी बन सकता है मंदिर निर्माण वैसे बिल्कुल भी नही। उसी बात को प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं संविधान से चल रहा है। भावनाओ से नही। मामला इस संविधान से चल रहा है।

संविधान के दायरे में नही काम कर रही सरकार:राजभर

जहां तक सवाल है संविधान के दायरे में उन्होंने बात की है और भारतीय जनता पार्टी जहां तक सवाल है। 1980 में 3 ईशु लेकर आई। बहुत चर्चित इशू। धारा 370, अयोध्या में मंदिर राम और देश को हिंदू राष्ट्र। हिंदू राष्ट्र देश नहीं हो सकता और 370 धारा सरकारी बनाने का फैसला नहीं आ जाता तब तक होगा चुनावी मुद्दा है

  • कभी धर्म संसद का धर्म सभा सभी यह भावना भड़काने की हिंदू मुसलमान की भावना भड़काने की है यह ज्ञान नहीं है
  • लोगों को एक करोड़ 7000000 गरीबों के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं।
  • वहां की आजादी नहीं हो पाया कुर्सी नहीं हो पाया वहां आज 368000 पद खाली है।
  • अध्यापकों के वह नियुक्ति करके उन को अच्छी शिक्षा कैसे दिलाई जाए।
जातिवाद से ही देश हो रहा वर्वाद:राजभर

आज बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी ने संविधान में 4 जाति बनाई अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों ने जगह समान जाती। इन दोनों जातियों की 72 साल में कोई नेता क्यों नहीं बोलता है काली मंदिर, मस्जिद, अगड़ा पिछड़ा। मंदिर हिंदू मुसलमान क्यों हो जाती है जो बची है

  • पिछड़ी जात और सामान्यत इन दोनों जातियों के भी बेटा बेटी को बिना पैसे में पढ़ा कर
  • डॉक्टर इंजीनियर क्लर्क बनाने की कोचिंग
  • उत्तर प्रदेश के 18 मंडल में खुलवाने के लिए ओमप्रकाश राजभर झगड़ा कर रहा है।
  • बताइए कि 17000000 बच्चे गरीबों के हैं उसमें एक भी नेता का बच्चा होता है।
  • अमीर का होता अधिकारी का होता ना तो पढ़ाई होती
  • क्योंकि आज के 50 साल पहले उच्च विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय में नेता अधिकारी अमीर गरीब के बच्चे एक साथ पढ़ते थे।
  • इस नाते पढ़ाई अच्छी होती थी।
  • आज पढाने वाला 50- 60 हजार की नौकरी पाने वाला 5 – 6 हजार पाने वाले अध्यापकों के पास पढ़ा रहे है।
  • तो कही न कही भेदभाव है। इस पर हमारी लड़ाई उचित व सही। बाकी तो बेमतलब इधर से उधर करना बेकार।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें