Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देश से जातिवाद को समाप्त करना चाहिए तभी खत्म होगा भेदभाव: राजभर

देश से जातिवाद को समाप्त करना चाहिए तभी खत्म होगा भेदभाव: राजभर

गाजीपुर।  कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मऊ जनपद के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के माँ के निधन पर सवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंचे। तो उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते बनारस में डीजीपी के बुलन्दशहर व गाजीपुर के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिए गया है। के बयान पर कहा कि डीजीपी का जो बयान आया है वह सही बयान है।

कांस्टेबल की हत्या एक वेहद निंदनीय घटना है

गाजीपुर की घटना में किस तरह से एक कांस्टेबल हत्या हुई थी वह निंदनीय घटना है। और जो गरीब कमजोर, पिछड़ी जाति के लोग हैं वह अपने अधिकार के लिए बार-बार परेशान हैं। वह अपनी मांग को लेकर के कभी लखनऊ, कभी दिल्ली, कभी बनारस, कभी गाजीपुर बराबर भटकते रहते हैं उस दिन उनको लगा कि वह प्रधानमंत्री हमारे जिले में आ रहे हैं।

उनकी मंशा नहीं थी कि वे कांस्टेबल की हत्या करते: राजभर

हम मोदी जी से कहते है कि वे अपनी बात को व आपने वायदों को पूरा करे जो उन्होंने जनता से किये है। इसी बात को लेकर यह सब यहां पहुंचे थे। उनकी मंशा नहीं थी कि वे कांस्टेबल की हत्या करे। अब जो घटना घट गई। वही अगर बात करे पिछड़ी जाति के 27% आरक्षण में बंटवारे को लेकर माननीय अमित शाह जी से मेरी खुद 20 मार्च को दिल्ली में लगभग पौने दो घंटा बातचीत हुई।

इस सरकार में नही हो रहा सबका साथ सबका विकास:राजभर

वे कहते है कि सबका साथ सबका विकास। पर क्या राजभर का, चौहान का, बिंद का, केवट का, कमला का, पालका, प्रजापति का, कुमार का, गुप्ता का, चौरसिया का, अंसारी का बटवारा हो जाता तो इस बात को करने में क्या दिक्कत है। इस बात को लेकर आंदोलन शुरू हो गई है। अगर 2 दिन के अंदर विभाजन की रिपोर्ट नहीं लागू होती है तो यह तो मान लिया जाए कि फिर हमारी उनकी सलामी होगी।

रिश्वत लेते नहीं उस सौदे बाजी करते हुए मोबाइल पर पकड़ा गया था सचिव:राजभर

वही मीडिया द्वारा उनके सचिव के रिश्त लेने वाले मामले में पूछा गया तो जबाव दिया कि रिश्वत लेते नहीं उस सौदे बाजी करते हुए मोबाइल पर पकड़ा गया है। रिश्वत लेते हुए नहीं और मुझे तो आश्चर्य इस बात का है कि मैं अपने समधी वेटिंग में है। बीएसए बनाने के लिए मैंने अमित शाह जी से कहा पत्र लिखा एक दर्जन बार, मुख्यमंत्री को एक दर्जन बार पत्र लिखा, दर्जनभर पत्र लिखा सुनील बंसल जी को लिखा।

हाथी के दो दांत होते हैं खाने के और दिखाने के और:राजभर

मंदिर निर्माण के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि हाथी के दो दांत होते हैं खाने के और दिखाने के और। फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक कोर्ट का नहीं आएगा फैसला या तो दोनों पक्ष रजामंद हो। तभी बन सकता है मंदिर निर्माण वैसे बिल्कुल भी नही। उसी बात को प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं संविधान से चल रहा है। भावनाओ से नही। मामला इस संविधान से चल रहा है।

संविधान के दायरे में नही काम कर रही सरकार:राजभर

जहां तक सवाल है संविधान के दायरे में उन्होंने बात की है और भारतीय जनता पार्टी जहां तक सवाल है। 1980 में 3 ईशु लेकर आई। बहुत चर्चित इशू। धारा 370, अयोध्या में मंदिर राम और देश को हिंदू राष्ट्र। हिंदू राष्ट्र देश नहीं हो सकता और 370 धारा सरकारी बनाने का फैसला नहीं आ जाता तब तक होगा चुनावी मुद्दा है

जातिवाद से ही देश हो रहा वर्वाद:राजभर

आज बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर जी ने संविधान में 4 जाति बनाई अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों ने जगह समान जाती। इन दोनों जातियों की 72 साल में कोई नेता क्यों नहीं बोलता है काली मंदिर, मस्जिद, अगड़ा पिछड़ा। मंदिर हिंदू मुसलमान क्यों हो जाती है जो बची है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- चोर-चोर मौसेरे भाई पहले खूब लूटा किसानों को, मगर हमने गन्ना किसानों से लेकर सभी का भुगतान किया है हमने, दलाली प्रथा आप लोगों को मुबारक हो हम लोग इसमे विश्वास नहीं करते.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

झांसी: भ्रष्टाचार की है ये सरकार- पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार

Shivani Awasthi
6 years ago

राजनीतिक उथल-पुथल की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा वर्ष 2018

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version