जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के बिल पर लोकसभा (Lok Sabha) में पास हो गया. वहीं,
- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जब इस विधेयक पर बोलना शुरू किया तो इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) सहित जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मालिक पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ‘गवर्नर, मोदी सरकार के इशारों पर काम कर करते है. कश्मीर के गवर्नर ने वही फैसला लिया जो ऊपर से आदेश दिया गया था, ये फैसला ऊपर से नीचे गया है’. इतना ही नहीं अखिलेश ने अपनी बात को साबित करने के लिए ‘बैंगन कथा’ भी सुनाई.
दरअसल, अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए आरोप लगाया कि ‘आज कश्मीर में बल का प्रयोग किया जा रहा है और इस फैसले से कश्मीर की जनता खुश नहीं है’. अखिलेश यादव ने कहा कि ‘आज माहौल ऐसा हो गया है कि मेरे पड़ोसी सदन में ही मौजूद नहीं हैं. गृह मंत्री कह रहे हैं कि हमने इस प्रस्ताव को विधानसभा से पास कराया है’. इस पर अमित शाह ने बीच में टोकते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपति ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल को ही विधानसभा की ताकत दी है’.