वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश में काम करना एक जरुरत है, क्योंकि यहाँ पर सभी बच्चों, विशेषकर सामाजिक रूप से पिछड़े एवं वंचित समुदाय के लिए, स्कूल से बाहर के बच्चे, स्कूल में ठहराव एवं बाल श्रमिक एक चुनौती बनी हुई है। इस कार्य के लिए PHIA (Partnering Hope into action) Foundation ने Unicef के साथ मिलकर राज्य के 14 जिले में 114 नेटवर्क सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर बच्चों के अधिकार एवं विकास हेतु कार्य कर रहें हैं।
इन सहयोगी संस्थाओं में नेटवर्क के रूप में स्वयं सेवी, शिक्षाविद, सरकारी अधिकारी, पंचायत सदस्य, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं समाज के अन्य वर्ग जुड़े हुए हैं। जिसके माध्यम से सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के साथ भेदभाव रहित एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर सकें।
सोमवार को सुबह आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीगंज लखनऊ में परियोजना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के अधिकार एवं विकास के मुद्दे पर कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन एवं साथी संगठनों ने शिरकत किया। कार्यक्रम को प्रभावी एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए परिचर्चा कर सुझाव प्राप्त किये गये एवं अन्य राज्य स्तर के साथी संगठन, स्वयंसेवी, शिक्षाविद, सरकारी अधिकारी तथा अन्य विभागों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
UNICEF के रित्विक पात्रा ने कहा कि CCRD परियोजना के द्वारा स्कूल से बाहर, अनियमित, बालश्रमिक बच्चों को स्कूल की मुख्यधारा से जोड़ा गया जिससे की बच्चों को अपना अधिकार पाने में मदद मिले सके एवं उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
Unicef के भाई शैली ने बताया की सीसीआरडी का उपयोग विभिन्न तरह के अभियानों को समुदाय तक पहुचाकर लोगों में जागरूकता पैदा की जा सकती है और कम समय में बडा प्रभाव डाला जा सकता है उन्होंने JE (दिमागी बुखार) का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी।
GEAG से डॉ. सिराज ने अपनी बात में कहा की सीसीआरडी जैसे प्लेटफोर्म सरकारी कार्यक्रमों के सहयोग के लिए अत्यधिक उपयोगी हो सकते है और उन्होंने इस तरह के पूर्व अभियानों और नेटवर्को के अनुभवों को साझा किया।
इस अवसर पर पंचायती राज प्रतिनिधि पुष्पा देवी (प्रतापगढ़), विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य मुनक्का देवी (वाराणसी), लोकल सीसीआरडी पार्टनर गुलसन (श्रावस्ती), इन्टरनेट साथी एवं प्रेरक आरती देवी (बलरामपुर) ने अपने अनुभव साझा किये।
PHIA Foundation के राज्य प्रबंधक प्रशान्त कुमार ने विभिन्न कार्यक्रमों के साझा प्रयास के लिए आगामी योजनाओं पर चर्चा की एवं कहा कि सीसीआरडी बच्चों के अधिकार एवं विकास के लिए सतत प्रयासरत है। जिससे कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के बच्चों का विकास सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में PHIA Foundation के तरफ से शिवानी, दुर्गा, दिवाकर, पुष्पा, सिद्धार्थ एवं उमाशंकर उपस्थित रहें।
……………………………………………………………………………….
Web Title : Discussion of rights and development of childrens in anchalik vigyan kendra
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )
Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
………………………………………………………………………………..