Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जनपद में नही फैलनी चाहिये डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारी: उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार

disease-like-denguemalaria-should-not-spread-in-the-districtdm-unnao

disease-like-denguemalaria-should-not-spread-in-the-districtdm-unnao

जनपद में नही फैलनी चाहिये डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारी: उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार

जनपद में नही फैलनी चाहिये डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारी: रवींद्र कुमार

जिलाधिकारी ने दिये सितम्बर माह में अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश:

प्रत्येक नगर पंचायत/ग्राम पंचायतों में किया जाये साफ-सफाई व छिड़काव का कार्य:

प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशा बहुओं के माध्यम से संचालित की जायेें निगरानी समितियां:

जिलाधिकारी ने जानी दवाओं, बेड, टेस्टिंग किट आदि की उपलब्धता:

जिलाधिकारी ने दिये ज्यादा से ज्यादा डेंगू/मलेरिया की जांच करने के निर्देश:

#उन्नाव :

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में मा0 मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल दिनांक 09 सितम्बर 2021 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश को जनपद में मिले हुये डेंगू के दो केस के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पूरी तैयारियां पूर्ण करने के साथ-साथ एल0 वन0 अस्पताल में और अधिक बेडों की व्यवस्था कराने, प्रत्येक सा0 स्वास्थ्य केन्द्र व प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दस-दस बेडों की ओर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा एफ-84 व बीघापुर में डेंगू के केस सामने आ गये हैं और अधिक केस जनपद में न आये इसके लिये समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत रहना चाहिये। जनपद की प्रत्येक नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों मे साफ-सफाई, दवा का छिड़काव आदि समय से अवश्य हो जाना चाहिये। प्रत्येक नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में लगी हुयी झाड़ियां आदि अवश्य कटवा दी जायें। प्रत्येक बी0डी0ओ0/वी0डी0ओ0 यह सुनिश्चित करें की प्रत्येक दिवस विकास खण्ड/गांव-गांव जा कर साफ-सफाई, फागिंग, दवा का छिड़काव आदि करायेंगे।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह से नगरीय क्षेत्रों में दवा छिड़काव करने वाली उपलब्ध मशीनों एवं समस्त नगर पंचायतों में हो रहे कार्यों की स्थिति जानी, जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में एंटी लार्वा का छिड़काव पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है। जनपद को डेेंगू से बचाने के उद्देश्य से पूरी टीम कार्य कर रही है। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक नगर पंचायतों में ई0ओ0 को भेेज कर कार्य कराने के साथ ही सर्विलांस की कार्यवाही, निगरानी समितिया फिर से संचालित करने, प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आशा बहुओं को प्रत्येक विकास खण्ड में निगरानी समिति की बैठक कर उन्हें उनके कार्यों से अवगत कराये जाने व दवाईयां उपलब्ध कराये जाने हेत निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रत्येक जनपद में साफ-सफाई व निगरानी समितियों का संचालन का कार्य पूरी गम्भीरता के साथ होना चाहिये।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को पूरे सितम्बर माह में अभियान चलाकर साफ-सफाई, फागिंग, दवा का छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा आप सभी पूरी सतर्कता से कार्य करेंगे तो डेंगू /मलेरिया से जनपद को बचाया जा सकता है। 03 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, फागिंग, दवा का छिड़काव आदि कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में जहां कही भी डेंगू, मलेरिया का केस एक्टिव पाया जाये वहां तत्काल साफ-सफाई फागिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जिला अस्पताल में संचालित वार्डों की संख्या व प्रत्येक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 व जिला अस्पताल में बेडों की संख्या, दवा की उपलब्धता, स्टाॅफ की उपलब्धता आदि की जानकारी लेने के साथ प्रत्येक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में बेडों की उपलब्धता, मरीजों हेतु बिस्तर, चादर, मच्छर दानी, ग्रमीण क्षेत्रों में आज तक हुयी जांच की स्थिति, मलेरिया किटों की उपलब्धता, पैरासिटामाॅल/क्लोरोफिन व अन्य दवाईयों की उपलब्धता की गहनता पूर्वक जानकारी ली। जिसपर उन्हें अवगत कराया गया की जिला अस्पताल में वार्ड सं0 01व 02 संचालित हैं जिनमें क्रमशः 48, 48 बेड उपलब्ध हैं, इमरजेन्सी वार्ड भी संचालित हैं जिनमें मरीजों का नियमित रूप से उपचार किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में 50 बेडोें की और व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रत्येक सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में अधिक संख्या में सैम्पलिंग करने के निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक दिवस टेस्टिंग कर रिर्पाट मेरे समक्ष अवश्य प्रस्तुत की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Report -Sumit

Related posts

सीएम योगी पहुंचे पिपराइच, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकता समेलन में जनसभा को करेंगे संबोधित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मथुरा हिंसा का साजिशकर्ता रामवृक्ष यादव पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Kamal Tiwari
8 years ago

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे सीएम योगी

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version