शामली में हरियाणा से हरिद्वार डाक कावड़ लेने जा रहे दो कावड़ियों की मामूली बात पर बहस हो गई। बहस इतनी बड़ी की एक कावड़िये ने साथी कावड़िये के ऊपर शराब की बोतल से हमला कर दिया। बोतल लगने से कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में घायल कावड़िया को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही घायल कावड़िया की मौत हो गई।
आपसी विवाद के चलते भिड़े दो कांवड़ियां
दरअसल यह वारदात जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव हरड की है, जहां पर हरियाणा के जिला झज्जर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव असोन्दा निवासी परमजीत उर्फ सांगा अपने गांव के दो दर्जन साथी कावड़ियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार में डाक कावड़ लेने जा रहे थे।
लेकिन जैसे ही वह गांव हरड़ के पास पहुंचे तो परमजीत को उसी के साथी सत्येंद्र ने शराब की बोतल से प्रहार कर घायल कर दिया। घायल परमजीत को गंभीर अवस्था में थानाभवन की सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार मिलने के बाद उसे शामली के यहां सेंटर में रेफर कर दिया गया, लेकिन हर सेंटर पहुंचते ही घायल परमजीत की मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर: ड्रोन कैमरे से कांवड़ यात्रा की निगरानी
कावड़िया की मौत की सूचना पर जनपद के प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जनपद के एसपी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक सतेंद्र पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया। बताया जाता है जब सत्येंद्र ने परमजीत को बोतल मारी तो बीच बचाव करने वाला एक अन्य कावड़िया भी मामूली रूप से घायल हो गया।
एसपी दिनेश कुमार ने बताया:
कावड़िया की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे जनपद के एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के जनपद झज्जर के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आसौदा निवासी करीब दो दर्जन से ज्यादा युवक बीती रात करीब 12:00 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए निकले थे।
शामली जनपद के गांव में पहुंचते ही किसी बात को लेकर सत्येंद्र व परमजीत के बीच मे किसी बात पर कहासुनी हुई और सत्येंद्र ने शराब की बोतल से परमजीत पर हमला कर दिया। जिससे परमजीत घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।