पुलिस लाख कोशिस कर ले लेकिन मुज़फ्फरनगर में विवादित वीडियो के वॉयरल होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ताज़ा मामला मुज़फ्फरनगर के थाना मीरापुर का है। जहाँ एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर नाबालिक छोटे-छोटे बच्चो को लालच देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द बुलवाकर पहले तो एक वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। वॉयरल वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आननफानन में मीरापुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मेरठ के रहने वाला वसीम नाम का एक युवक मुज़फ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में अपने मामा के यहाँ आया हुआ था। जहाँ वसीम ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर 7 और 11 साल के दो बच्चो को पैसो का लालच देकर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द बुलवाकर पहले तो एक वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। वॉयरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत वसीम और उसके भाई के खिलाफ आईटी एक्ट और IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जहाँ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है।
वही पुलिस ने वीडियो में दिख रहे नाबालिक बच्चो के परिजनों को इस मामले में चेतावनी देते हुए बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अभी इस मामले में दूसरा आरोपी वसीम का भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वसीम ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि इस तरह का एक वीडियो उसके पास भी कही से आया था। सीओ जानसठ सुधीर कुमार सिंह प्रताप (SKS Pratap) की माने तो वसीम ने सोचा की जब ऐसा वीडियो बनाने वाले वो नहीं पकडे गए तो तू कैसे पकड़ा जायेगा, जिसके चलते उसने ये वीडियो बनाया बहराल वसीम के पास पहला वीडियो कहा से आया था पुलिस उसमे भी जाँच कर रही है।