मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दो जिलों के दौरे पर हैं. पहले सीएम योगी आजमगढ़ पहुंचे जहाँ डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण किया. यहाँ सीएम 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा के दौरान नव वर्ष की बधाई दी. ३४० करोर की योजनाओं का शिलान्यास. 212 योजनाओं का लोकार्पण किया और इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद थे.
सीएम योगी ने किया डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण
सीएम योगी ने कहा कि गन्ना उद्योग में बडा अवसर मिल सकता है. इसके उत्थान के लिये हम सन्कल्पित है. उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग से बडी बेरोजगारी दूर हो सकती है. आज़मगढ़ के नाम पर कुछ लोगों ने कलंक लगाने का काम किया. मोदी जी भारत में ग़रीबी न हो ,न जातिवाद हो, भ्रष्टाचार न हो, श्रेष्ठ भारत पर ज़ोर देते है. सरकार ने सालों के पुराने बक़ाये का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है. इसी नारे के साथ सरकार आगे बढ़ रही है.
37 लाख ग़रीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया
किसी प्रकार का द्वेषपूर्ण कार्य सरकार नहीं कर रही है. समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है. 11 लाख परिवार को आवास उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार किसानों को अपमानित करती थी. 37 लाख ग़रीबो को राशन कार्ड उपलब्ध कराया है. तीस लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है. कोई ग़रीब भूखा न रहे, ये सरकार की कोशिश है. 42 हज़ार पुलिस भर्ती निकालने जा रही है. एक लाख 38 हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेगी.
वाराणसी में करेंगे रात्रि विश्राम:
सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज 3.35 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 3.45 से 7 बजे तक सीएम का समय आरक्षित रखा गया है. 7 बजे कनाडा के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे CM. आज सीएम वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे . जबकि 5 जनवरी को 9 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. 10 बजे सीएम अफसरों के साथ बैठक करेंगे. 1.15 बजे सीएम बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे 01.50 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण सीएम वाराणसी में अधिकारियों को विकास कार्यों को ढंग से संचालित करने और कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर सकते हैं. सीएम दिल्ली से 7 जनवरी को बंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे.