उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से मासूमों की मौत के मामले बेहद तेज़ी से बढ़ रहे हैं. मासूमों की मौत की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार 19 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने ज़ोरदार छापामार कार्रवाई की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर भाग खड़े हुए.
मुस्कान हॉस्पिटल में बिना डॉक्टर के चल रहा था इलाज-
- हाथरस में पिछले कुछ दिनों से झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से कई मासूमों की मौत हो चुकी है.
- इस मौतों पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के मिलकर छापामार अभियान चलाया.
- छापामार अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डिप्टी कलैक्ट्रेट ज्योत्सना बन्दु भी शामिल हुईं.
- इस संयुक्त टीम को ने चिन्हित किये गए झोलाछाप डॉक्टरों के यहाँ छापेमारी की.
ये भी पढ़ें : स्कूल प्रताड़ना से तंग आकर 9वीं के छात्र ने दी जान
- इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर झोलाछाप डॉक्टर अपना नर्सिग होम छोड़ फरार हो गए.
- बता दें कि ये टीम हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के मोहल्ला हुरमतगंज स्थित मुस्कान हॉस्पिटल भी पहुंची.
- जहाँ मुस्कान हॉस्पिटल में टीम को कई मरीज़ भर्ती मिले.
- लेकिन इन मरीजों का इलाज बिना डॉक्टर व कम्पाउंडर के किया जा रहा था.
- जिसे देखकर अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.
- फिलहाल इस छापेमारी से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें : खेत में शौच के लिए गई नाबालिग से दो युवकों ने किया गैंगरेप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें