कानपुर विकास प्राधिकरण एंटी भू माफिया अध्यक्ष (ज़िला अधिकारी ) कानपुर सुरेंद्र सिंह के निर्देशन पर अब तक 50 से ज्यादा एफ आई आर एंटी भू माफिया कानून के तहत अलग – अलग थानों में केस दर्ज करा चुका है। परंतु अब तक कि कानूनी कार्यवाही में एक भी चर्चित (बड़े) भू माफ़िया पर केडीए और एंटी भू माफिया अध्यक्ष कोई भी कार्रवाई नही कर सके। बल्कि यह कहा जाए कि अब तक बड़े भू माफियाओं पर एंटी भू माफिया कानून के तहत मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया गया है।

सफेद पोसी की आड़ में हो रहा कारोबार

जिले में फैले इस भष्ट्राचार की एक-एक कड़ी को जैसे ही खंगालना शुरु किया, वैसे ही सफेदपोसी की आड़ में छुपे बड़े भू माफियाओं का सच सामने आना शुरु हो गया।

भूमाफिया स्कूल संचालक केडीए की भूमि पर अपना फन पसार कर हजम करने की फिराक में है। इस बड़े भू काफिया को भी कानपुर विकास प्राधिकरण के भष्ट अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से अब तक इस बिस्मिल स्कूल संचालक पर एंटी भू माफिया के तहत मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया जा सका है, जबकि बिस्मिल कॉलेज के खिलाफ भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप जांच में साबित हो चुका है, और इस जांच के बाद बिस्मिल स्कूल के ध्वस्तीकरण का आदेश लगभग दो माह पूर्व जारी हो चुका है,लेकिन फिर भी अब तक बिस्मिल स्कूल संचालक पर कोई भी कार्रवाई नही की जा सकी है।

बिस्मिला कॉलेज पर नहीं हो रहा कार्रवाई

एंटी भू माफिया कानून में वीआईपी कल्चर जारी, छोटो पर आफत बड़ों को दावत के फार्मूले पर हो रही है कार्रवाई

बिस्मिल कालेज नौबस्ता मछरिया पर भी एंटी भू माफिया के तहत अब तक नही हो सकी कार्यवाही !

बिस्मिल कालेज के खिलाफ 2 माह पूर्व जारी हो चुका है ध्वस्तीकरण आदेश !

जिला प्रशासन दिखावे के लिए छोटे – मोटे कब्जेदारों पर एंटी भू माफिया के तहत एफआईआर की कार्रवाई जबकि बड़े भू माफिया एंटी भू माफिया कानून के बाद भी मलाई काट रहे हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें