6 दिसंबर को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद- भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च किया ।
मथुरा-
6 दिसंबर को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. पुलिस प्रशासन ने 6 दिसंबर को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है.इसी को लेकर आज एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जन्मभूमि क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
आपको बता दें कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा आगामी 6 दिसंबर को जन्मभूमि क्षेत्र में एक जनसभा और ईदगाह में बाल गोपाल का जलाभिषेक करने का ऐलान किया था और इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मथुरा पहुंचने का आह्वान किया था. सामाजिक संगठनों के ऐलान के बाद से ही जिला व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और जिलाधिकारी नवनीत चहल ने जनपद में धारा 144 लगा दी वहीं पुलिस प्रशासन ने 6 दिसंबर को लेकर पूरी तैयारियां कर ली.हालांकि सामाजिक संगठनों ने प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने पर अपने आह्वान को वापस ले लिया और कार्यक्रम को स्थगित कर दिया लेकिन फिर भी पुलिस कोई कोताही बरतना नहीं चाह रहा. इसी को लेकर आज स्वयं पुलिस कप्तान डॉ गौरव ग्रोवर ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. एसएससी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा आगामी 6 दिसंबर को लेकर एक कार्यक्रम करने का ऐलान किया था और सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद व प्रदेश के अन्य जनपदों से लोगों के मथुरा आगमन के लिए आह्वान किया था. सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के लिए मांगी गई अनुमति को प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है फिलहाल सभी संगठनों ने कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है और अपने आह्वान को वापस ले लिया है. मैं आपके माध्यम से जनपद व बाहरी जनपदों के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि आगामी दिनों में इस प्रकार के किसी कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है इसलिए आप अपने जनपद से न चलें. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों और शांति सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.
Report – Jay