उत्तर प्रदेश के शामली जिला में जिला जज को जान से मारने की धमकी मिलने का संगीन मामला प्रकाश में आया है। अपराधियों के इन दिनों हौसले इतने बुलंद हैं कि वह जिला जज को भी धमकी देने में खौफ नहीं खा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला न्यायाधीश को राजस्थान से एक कॉल के जरिये धमकी दी गई है। शामली के जिला जज कौटिल्य गौड़ को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में कैराना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि एसपी ने इस घटना से इंकार किया है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले कई बार मिल चुकी धमकियाँ[/penci_blockquote]
➡9 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एडीजे की पत्नी को बीते कई दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। एडीजे ने सदर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम न्यायाधीश संजीव तिवारी ने सदर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एडीजे ने बताया था कि उनकी पत्नी सुनीता तिवारी को पांच जुलाई और सात जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी।
➡23 अप्रैल 2015 को जौनपुर के रहने वाले और फैजाबाद न्यायालय के अपर जिला जज दामोदर सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। धमकी देने के साथ ही जज से लाखों रुपए की मांग भी की गई थी। जज ने फैजाबाद कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। धमकी के बाद पुलिस ने अपर जिला जज को अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई।
➡17 अगस्त 2018 को मुरादाबाद में तैनात न्यायिक अफसर को जान से मारने की धमकी देने वाले अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिवक्ता ने दूसरे के नाम से सिम खरीद करके न्यायिक अफसर को धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक एसीजेएम-षष्ठम अविनाश कुमार को किसी ने फोन करने जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद धमकी देने के आरोप में आरिफ अतीक निवासी फैजगंज को गिरफ्तार किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”title”]