उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुलबाज़ार विकासखण्ड में स्थित कृष्ण चंद्र रामचंद्र इंटर कॉलेज में आज यानि 22 सितंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय जनपदस्तरीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता मे शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
खेलकूद से सर्वांगीण विकास :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि युवा बढ़-चढ़कर खेलकूद में भाग ले रहे हैं। इससे शारीरिक मानसिक समेत विभिन्न प्रकार की फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रतिभागी विजेताओं को मिला मेडल :
इस कार्यक्रम में अमेठी जनपद के चारों तहसील के विभिन्न इंटर कॉलेजों से बच्चों ने प्रतिभाग किया 800 मीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले बालक बालिकाओं को मेडल पहनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सम्मानित किया।
अमेठी तहसील रही अव्वल :
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में अमेठी तहसील के बालक और बालिकाओं दोनो का कब्जा रहा। आठ सौ मीटर की दौड़ में अमेठी तहसील के जनता इंटर कॉलेज रामगंज के छात्र विवेक यादव ने प्रथम स्थान, गौरीगंज तहसील से सचिन शर्मा द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान निषादराज इंटर कॉलेज गौरीगंज उत्तम तिवारी ने हासिल किया बालिकाओं की आठ सौ मीटर की दौड़ में अमेठी तहसील की श्रद्धा कसौधन को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान राम जानकी इंटर कॉलेज तिलोई स्वाति सिंह तथा तृतीय स्थान अंकिता मुसाफिरखाना तहसील के एएच इंटर कॉलेज को मिला प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी छात्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इनकी रही उपस्थिति :
इस दौरान चारों तहसील के विभिन्न इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण चंद्र रामचंद्र, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीता शरण तिवारी, प्रबंधक उमाशंकर तिवारी, डॉ आशीष कुमार , पूर्व प्राचार्य बासुदेव शुक्ला ,रवि तिवारी ,केडी मिश्रा ,माधव बाजपेई ,निर्मल दुबे ,पप्पू तिवारी, समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।