भदोही के जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया।
भदोही के जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान कई मरीजों के पास बाहर की दवाएं लिखी हुई पर्चियां मिली जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और बाहर की दवा लिखने वाले दो डाक्टरों पर पांच- पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दोनों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-14-at-5.54.29-PM.mp4?_=1वीओ 1 – जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जब दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया तो वहां कई मरीजों के पास बाहर की दवाओं की पर्ची मिली जिसको लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है दो डॉक्टरों के द्वारा बाहर की दवाएं लिखी जा रही थी उन पर 5 – 5 हजार का फाइन लगाया है और निर्देश दिया है कि दोनों डॉक्टरों को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए जिलाधिकारी ने कहा कि जब जिला अस्पताल में दवाएं उपलब्ध है तो बाहर की दवाएं क्यों लिखी जा रही हैं।
बाइट – गौरांग राठी – डीएम,भदोही
Report:- Girish Pandey