उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश।
Unnao:
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को जनपद में होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा एसपी श्री दिनेश त्रिपाठी के साथ नियत परीक्षा केन्द्र सैंट ज्यूड्स कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं जगन्नाथ शाह इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए, कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाएं।उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सीसीटीवी आदि को एक्टिव करा लिया जाए और परीक्षा को आयोग के निर्देशानुसार सकुशल एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए।इस दौरान उन्होंने जिले भर में परीक्षा हेतु बनाये गए सभी 23 केंद्रों के व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए।
परीक्षा को नियत समय तथा सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।
Report:- Sumit