उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बदोसराय का है जहां ग्रामीणों ने बताया कि साहब जो निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह बहुत ही घटिया किस्म के है जिसमें दो ठेलिया बालू 1 बोरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है और पीली ईट भी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि मौरंग का इसमें पता नहीं जिससे कभी भी शौचालय गिर सकते हैं।
महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन :
ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने सभी लाभार्थियों के साथ तहसील पहुंचकर सही ढंग से काम कराए जाने के संबंध में उप जिला अधिकारी सिरौलीगौसपुर को शिकायती पत्र दिया।
क्या बोले जिम्मेदार :
तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दूरभाष पर इसकी सूचना मिलते ही शौचालय निर्माण कार्यों की जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल शुभेंद्र अवस्थी ने बताया ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी व जांच कर अपने आला अधिकारियों को आख्या भेज दिया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]