भदोही के सीएचसी डीघ में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ, पल भर में हो जायेंगीं 23 जांचें
रविवार को भदोही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में जिले के पहले हेल्थ एटीएम का शुभारंभ सांसद डॉ रमेशचंद बिन्द ने फीता काटकर किया। जांच सैम्पल देकर बार-बार रिपोर्ट के लिए दौड़ लगाने को मजबूर मरीजों तथा उनके तीमारदारों को इस मशीन से बड़ी सहूलियत एवं राहत मिलेगी। हेल्थ एटीएम के जरिये लोगों व मरीजों के पलक झपकते 23 आधारभूत सामान्य व ब्लड चेकअप आसानी से हो जायेंगें। जिसमें सुगर टेस्ट, वजन, रक्तचाप, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी जांच, विजन टेस्टिंग, हीमोग्लोबिन हेल्थ स्कोर, रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट जैसे प्रमुख स्वास्थ्य जांच शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. सन्तोष कुमार चक ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्थ एटीएम से मरीजों के जांच में बड़ी सहूलियत मिलेगी। क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के मरीजों की जांचें अब मैनुअल के अलावा मशीन पर भी होंगीं। जिससे शीघ्रता से समुचित इलाज संभव होगा। बताया कि मशीन में पेशेंट के एक बार डिटेल्स भरने के बाद व उसमें पंजीकृत हो जाएगा। दुबारा भविष्य में केवल मोबाइल संख्या दर्ज करने पर उसके विवरण खुल जायेंगें।
Report:- Girish Pandey