जानें किस जिले में कोटेदारों को एक कुन्तल पर 90 रूपया लाभांश दिया जायेगा।

हरदोई।

कोटेदारों को एक कुन्तल पर 90 रूपया लाभांश दिया जायेगा,कोटे की दुकानें कॉमन सेन्टर के रूप में विकसित हो जाने से कोटेदारों की आय में वृद्वि होगी,हरदोई के विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जनपद गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा उचित दर बिक्रेताओ के लाभांश में वृद्वि से सम्बन्धित आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना गया,सीएम ने कहा कोटेदारों की मेहनत एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक कुंतल पर 70 रुपये मिलने वाले लाभांश में 20 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 90 प्रति कुन्तल दिया जायेगा,अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी एवं उपस्थित सभी खाद्य विभाग अधिकारियों उचित दर बिक्रेताओं ने देखा व सुना,एडीएम ने कहा ‘‘सबको राशन, सबको पोषण‘‘ मंत्र के तहत ईमानदारी से खाद्यान्न वितरण करें।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें