वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 कार्यक्रम के अंतर्गत हरदोई में मंडलायुक्त ने किया पौधरोपण

हरदोई में मंडलायुक्त ने किया पौधरोपण
-इस दौरान उन्होंने कहा वृक्ष हमारे लिए बहुउपयोगी
-उन्होंने की अपील सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए
-नोडल अधिकारी ने वट वृक्ष लगाकर किया वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ
-कहा पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल भी आवश्यक है

शासन के निर्देशों के क्रम में वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 कार्यक्रम के अंतर्गत हरदोई जनपद में किये जा रहे वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के क्रम में आज जनपद की नोडल /मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रोशन जैकब द्वारा विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम नारायणपुर में मियाबाकी पद्धति से किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया और पौधरोपण किया।

मंडलायुक्त ने इस दौरान वट वृक्ष का रोपण करते हुए कहा की वृक्ष हमारे लिए बहुउपयोगी हैं सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए।मंडलायुक्त ने कहा पौधरोपण करने के साथ ही पौधों की देखभाल भी आवश्यक है और इस पर सभी को विचार करते हुए पौध लगाने के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल की भी व्यवस्था करनी चाहिए। इस वृक्षारोपण स्थल पर कुल 350 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, उपजिलाधिकारी सण्डीला देवेन्द्र पाल सिंह आदि ने भी पौधरोपण किया।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें