मण्डलायुक्त ने मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मथुरा-

आस्था के मिनी कुंभ मुड़िया पूर्णिमा मेला में अथाह जनसैलाब उमड़ रहा है। मुड़िया पूर्णिमा मेला शुरू होते ही लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की शरण में पहुंच रहे हैं। जयकारों के साथ श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। उमस भरी गर्मी भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर रही है।
शनिवार को शाम ढलते ही भीड़ का सैलाब परिक्रमा मार्ग में उमड़ने लगा। बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन चहुंओर गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच श्रद्धालु चले आ रहे हैं। गिरिराज महाराज के मुड़िया मेला का नजारा किसी कुंभ से कम नहीं है। इस बार मेला के दो दिन पहले ही भीड़ का आवागमन शुरू हो गया। मुड़िया मेला में जगह-जगह लगे सेवा शिविर व धार्मिक कार्यक्रम माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं। मानसी गंगा के फुव्वारों में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। यहां आने वाले परिक्रमार्थी गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक व पूजन-अर्चन कर रहे हैं। वहीं शनिवार को कस्बा गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कमिश्नर आगरा अमित गुप्ता के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व एसएसपी अभिषेक गोवर्धन पहुंचे। यहाँ कमिश्नर अमित गुप्ता ने मेला हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही गिर्राज घाटी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की इसी दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें