यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा।
दिव्यांगों और बुजुर्गों का खास ध्यान
- इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
- इसबार हेलीकॉप्ट के माध्यम से एयर लिफ्ट करते हुए सुविधाए दी जाएगी चाहे वो स्वास्थ की हो या फिर ओर कोई परेशानी हो।
फुल टाइम होगी मतदान की वीडियोग्राफी
- माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिये मतदान की फुलटाइम रिकार्डिंग की जाएगी।
- हर स्टेज पर कारवाई करते हुए इस बार पीडीएमएस ( पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम) किया गया है।
- इससे तमाम अधिकारी जुड़े रहेंगे जो ऑन लाइन रहेगा।
- ताकि निर्वाचन अधिकारी इस पर अपने स्तर से एक जगह बैठे देखते रहें।
- इसके तहत निवार्चन अधिकारी देख सकते हैं कि कौन किस वक्त पहुंचा है कितने अधिकारी, कितनी मशीन किस वक्त चालू की गई है।
- सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल, स्टेटिक सुपर जोनल ओर कप्तान सभी कमान संभालेंगे और 5-10 मिनट में कारवाई होगी।