देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए है। इसके अलावा लगातार किसानों की खुदकुशी की खबरें भी आ रही है। किसानों की बेबसी की खबरों के बीच आइये चले बिजनौर के गांव सालमाबाद।

नहीं हैं दूसरी भैंस खरीदने के पैसे-

UP farmer

  • दिव्यांग किसान की भैंस के साथ हल जोतने की वाली तस्वीर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
  • अन्नदाता की इस तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सवाल उठाये।
  • ये तस्वीर है बिजनौर के गांव सालमाबाद के दिव्यांग किसान सीताराम की।
  • सीताराम आठ बीघा जमीन और एक भैंस के मालिक है।
  • इनके पास दूसरी भैंस खरीदने के पैसे नहीं है।
  • दाहिने हाथ के दिव्यांग सीताराम की पेंशन भी बंद होने वाली है।
  • एक हाथ का पंजा न होने के कारण उनका आधार कार्ड भी नहीं बना था।

सरकार ने किया हरसंभव मदद का ऐलान-

cmo

  • सोशल मीडिया में जब दिव्यांग किसान सीताराम की कहानी सबके सामने आई तब सरकार ने अपनी आँखे खोली।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मामले का संज्ञान लिया और दिव्यांग किसान सीताराम का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।

  • केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद दिव्यांग किसान के लिए सरकारी मदद की प्रक्रिया शुरू की गई।
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर दिव्यांग किसान सीताराम को चंद घंटों के भीतर आधार नंबर मिल गया।
  • सीताराम के पास अब दो भैंसे होंगे।
  • “खाद्य सुरक्षा योजना” में दिव्यांग किसान सीताराम का भी नाम जुड़ा है।
  • सीताराम को हर महीने 15 किलो अनाज का समान और 2 लीटर मिट्टी का तेल मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ सीताराम को मिले इसकी भी स्वीकृति हो चुकी है।
  • ख़बरों के अनुसार सीताराम को खेती के लिए एक भैंसा बिजनौर चीनी मिल के प्रबंधक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अपने संसाधनों से किसानों का क़र्ज़ माफ़ करें राज्य-जेटली

यह भी पढ़ें: 36 घंटों में क़र्ज़ के बोझ से दबे चार किसानों ने खत्म की अपनी जीवन लीला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें