उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में पुलिस से इंसाफ न मिलने पर पीड़ित एक दिव्यांग युवक आज एसएसपी आफिस पर कड़ी धूप में पड़ा हुआ है. लेकिन इस दिव्यांग को कड़ी धूप में पड़ा देख कर भी कोई अफसर पीड़ित की सुनने के लिए नही आया. गौरतलब हो की ये पीड़ित अपनी शिकायत लेकर डीजीपी से भी लगा चुका है गुहार. लेकिन अभी तक पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पाया है.

इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा दिव्यांग पीड़ित-

  • पीड़ित दिव्यांग पुत्र करण सिंह मेरठ के बक्सर थाना क्षेत्र के गंगानगर का रहने वाला है.
  • 15 अक्टूबर 2015 की शाम मनोज पुत्र रूपचन्द्र व् गोलू पुत्र सोनी करण सिंह को जान से मारने की कोशिश की थी.
  • इस लोगों ने करण सिंह के पुत्र को मार कर परतापुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में फ़ेंक दिया था.
  • हालांकि हत्या की इस कोशिश के बाद भी करण सिंह का पुत्र बच गया.
  • हालांकि इस दौरान उसने अपनी एक टांग खो दी.
  • जिसेक बाद मनोज और गोलू के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा संख्या 181/ 2017  में आईपीसी की 307, 420 , 467, 468, 323, 326 धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था.
  • लेकिन करण सिंह का कहना है की मुकद्दमा लिखाने के बाद भी आरोपियों को न तो गिरफ्तार किया गया न ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की गई.
  • गौरतलब हो की आरोपी लगातार करण सिंह और उसके पुत्र को मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं.
  • उनका कहना है की मुकदमा न लेने पर करण सिंह और उनके पुत्र को जान से मार दिया जाएगा.
  • कारन सिंह का पुत्र न्याय पाने तथा इन आरोपियों की गरफ्तारी को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें