होली त्योहार है रंगों का, उमंगों का, एक दूसरे से मिलकर गिले-शिकवे मिटाने का। जी हां होली प्यार भरा त्योहार है जो रिश्तों को और मजबूत बनाता है और आपसी संबधों को मधुर करता है। पर कुछ लोग इस प्रेम भरे त्योहार में विघ्न डालने का प्रयास करते है। इसके लिए फैजाबाद का जिला प्रशासन पहले से ही तैयारी का रहा है। सभी मातहतों को निर्देशित किया गया है कि होली पर विशेष सावधानी रखें तथा सुप्रीम कोर्ट व शासन के आदेशों का अक्षरशः पालन करें। इस दौरान जनपद में धारा 144 लागू है।

बता दें कि होली में कई जगहों पर डीजे लगाकर मस्ती की जाती है और होली मनाई जाती है। जिस दौरान उपद्रव होने की संभावना रहती है तथा सुप्रीम कोर्ट ने ध्वनि प्रदुषण पर रोकथाम के लिए कई आदेश दिए है। जिसमें डीजे नहीं बजाने का भी आदेश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा किए गए एक बैठक में मातहतों को निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट व शासन के आदेश का सभी को सम्मान पूर्वक पालन करना होगा।

ये भी पढ़ेंः  सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी व बेटे को किया गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

आदेशों एवं नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार व एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने अपर जिलाधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षो को दिये कड़े निर्देश दिया है। जहां पम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग होता रहा है, वहां मात्र एक हार्न या छोटा साउण्ड बाक्स सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर निर्धारित सीमा के मानक तक बजाया जा सकता है। दोनों अधिकारियों ने बैठक में होली के त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को सुझाव दिये।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। उस आदेश के हर बिन्दु को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसका अक्षरशः पालन कराये। उन्होनें कहा कि अभी तक आप लोगों ने शान्ति कमेटी की बैठक न की हो तो गणमान्य एवं प्रभाव शाली व्यक्तियों की बैठक कर उनके मोबाइल नम्बर व सूची अपने पास रखे तथा उसकी कापी क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, सहित उच्चाधिकारी को उपलब्ध कराए। पीस कमेटी में नवयुवकों को जोड़े। इस दौरान 24 घण्टे आप अपने मोबाइल पर आने वाले हर काॅल को अवश्य उठायेगें।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में रखें विशेष सर्तकता

कहा कि सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी, अपने गांव व क्षेत्र का भ्रमण करें तथा गणमान्य नागरिकों से अवश्य मिले। होलिका के स्थान को देख ले वहां कोई विवाद तो नही है। होली तक कोई भी अधिकारी अवकाश नही लेगा। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है। यदि उस रास्ते कोई जलूस आदि जाना है तो 3-4 स्टेटिक पुलिस कर्मी तैनात रखें। मादक पदार्थो के सेवन करने वालों से स्थिति खराब हो सकती है इनसे सख्ती से निपटे। प्रतिबन्धित पेन्ट, रंगो की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के साथ विक्रेता को सचेत करें। नकली व दूषित खोवा व मिठाई के नमूने सील करने, रातों में नकली खोवा न आने पाये इसके लिये खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को दिन व रात्रि में निगरानी करने के साथ छापे डालने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ेंः कुछ इस तरह होगा इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन का कार्यक्रम

गड़बड़ी फैलाने वालों पर रखें निगरानी

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि आप सभी त्यौहार रजिस्ट्रर का 10-12 का अध्ययन कर लें यदि कहीं कोई विवाद रहा हो तो उसको संज्ञान में लें। ग्राम सुरक्षा समिति का गठन कर सूची का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें। सभी सीओ व थानाध्यक्ष अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ दो-तीन बार बैठक कर उन्हें ब्रीफ करें कि उन्हें क्या करना है। अपराध एवं गड़बड़ी फैलाने वालो पर सतत् निगरानी रखें, उन्हें पाबन्द भी करें। हेलमेट बाड़ी प्रोटेक्टर, डण्डा, टार्च व एनाउन्स सिस्टम अपने पास रखें। छोटी सी छोटी घटना को संज्ञान में लेकर उस घटना स्थल पर अवश्य पहुंचे तथा अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करायें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें