अमेठी में uttarpradesh.org की खबर का एक बार फिर से जबरदस्त असर होता दिख रहा है। पिछली 25 अगस्त को (indian culture audio) हमने अमेठी के संजय गांधी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य द्वारा भारतीय संस्कृति को लेकर अभ्रद टिप्पणी को लेकर “ऑडियो: SG पॉलिटेक्निक प्राचार्य ने उड़ाया ‘भारतीय संस्कृति’ का मजाक” नामक शीर्षक से ऑडियो सहित खबर प्रकाशित की थी। इस मामले में जिलाधिकारी अमेठी योगेश कुमार ने एक्‍शन ले लिया है। जिलाधिकारी अमेठी ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अमेठी पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

 

ऑडियो: SG पॉलिटेक्निक प्राचार्य ने उड़ाया ‘भारतीय संस्कृति’ का मजाक

क्या है पूरा मामला

  • बता दें कि यूपी का बेहद लोक और विश्वसनीय न्‍यूज संस्थान uttarpradesh.org ने को 25 अगस्त को अमेठी से एक खबर ऑडियो सहित प्रकाशित की थी।
  • जिसमें अमेठी के जगदीशपुर में स्थित संजय गाँधी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य शैलेन्द्र प्रताप पर स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति (देवी देवताओं) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा।
  • इसको लेकर ABVP द्वारा एक ज्ञापन भी सौपा गया था।
  • इस मामले को एक मात्र न्यूज पोर्टल uttarpradesh.org ने ऑडियो के साथ प्रकाशित किया था।

अमेठी में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत

DM ने ABVP के छात्रों से मांगी विवादित ऑडियो की सीडी

  • खबर प्रकाशित होने बाद अमेठी के जिलाधिकारी योगेश कुमार ने अमेठी पुलिस को मामले की जाँच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
  • जिलाधिकारी ने ABVP के छात्रों से विवादित ऑडियो की सीडी भी मांगी है।
  • ताकि उक्त मामले (indian culture audio) में पारदर्शिता के साथ ठोस कार्रवाई हो सके।

वीडियो: स्कूल में दाखले के लिए मोबाईल टॉवर चढ़ी छात्रा

https://youtu.be/aNgrf4yGKAA

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें