कारपोरेट सोशल रिसपान्सबिलिटी (सीएसआर) के आधार पर सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मौजूद उद्यमियों से भरपूर सहयोग प्रदान करने की अपील की।
- उन्होंने चीनी मिलों से अपील की कि आस-पास के 05 ग्रामों को गोद ले.
- गोद लेकर ग्रामों के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढीकरण में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
- ऐसे लोग जो स्वयं के संसाधनों से शौचालय बनवाने के लिए सक्षम नहीं हैं, उनके लिए शौचालय बनवाने में भी सहयोग प्रदान करें।
- जिलाधिकारी ने उद्यमियों, भट्टा स्वामियों से भी अपील की.
- अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास के ग्रामों को गोद ले.
- स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण, ग्रामीण खेल कूद, ग्राम विकास, स्लम क्षेत्र विकास
इत्यादि क्षेत्रों के विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करे. - जनपद को एक सम्मानजनक स्थान दिलायें।
- उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करने वालों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित
कराये जाने प्रयास किया जायेगा। - सभी का आहवान किया कि इस आन्दोलन की शुरूआत करें कि एक बेहतर परिणाम आ सके।
- मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने उद्यमियों का आहवान किया कि अपने कार्य क्षेत्र. के आस-पास के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर उसके शौचालयों के आधुनिकीकरण में भी सक्रिय सहयोगप्रदान करें।
रिपोर्ट-अनिल वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]