डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ आगामी पर्वों (रक्षाबंधन, चेहुल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी) को शांतिपूर्वक मनाने के लिए की अपील

बुलंदशहर:-

डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ आगामी पर्वों (रक्षाबंधन, चेहुल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी) को शांतिपूर्वक मनाने के लिए की अपील

बुलंदशहर के जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी पर्वों (रक्षाबंधन, चेहुल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी इत्यादि) के सम्बन्ध में जनपद के समस्त धर्मगुरुओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए जनपद में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियों का आयोजन करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कृष्ण जन्माष्टमी व चेहुल्लुम के जुलूस को पूर्व से तय मार्ग पर निकालने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने व पानी की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति एंव जुलूस मार्गों पर पानी की टैंकरों की व्यवस्था एंव वैकल्पिक जनरेटरों की व्यवस्था तथा चूना डाले जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारी को त्यौहारों पर बिना कटौती के पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने तथा जुलूस मार्गों पर झूलते हुए तारों को टाइट करने तथा विद्युत लाइनों की नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में त्यौहारों के अवसर पर सड़कों पर निराश्रित पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जुलूस मार्गों पर कैम्प लगाकर दवाई की समुचित आपूर्ति, हेल्थ कैम्प लगाने के निर्देश दिए, और जुलूस वाले मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। खाद्य पदार्थों से सम्बन्धित प्रतिष्ठानों पर सैंपलिंग कर गुणवत्ता को चेक करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने हेतु जनपदवासियों से अनुरोध किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनपद में संवेदनशील मार्गों तथा बाजारों में महिलाओं की खरीदारी करने तथा उनकी सुरक्षा की दृष्टि से नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशान्त कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रयंका सिंह, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसपी ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें