डीएम अयोध्या अनुज झा : जनपद में कोविड मरीजों की संख्या कम हुई है ।
अयोध्या
कोविड नियन्त्रण को लेकर डीएम अयोध्या अनुज झा ने बताया कि अयोध्या जनपद में कोविड मरीजों की संख्या कम हुई है शायद इसकी वजह है कि लोगों लॉक डाउन का पालन किया, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना लोगों द्वारा मास्क लगाना, लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इसी वजह से अयोध्या जनपद में कोविड मरीजो की संख्या दिन पर दिन कम हो रही है। डीएम अनुज झा ने बताया लेकिन यह कतई नहीं मानना है की बीमारी समाप्त हो गई है ।
अभी हम लोगों को कोविड को लेकर दुगनी सावधानी बरतनी होगी। लोगों से अपील है कि वह घरों से ना निकले, अगर बहुत जरूरी हो तभी वह घर से निकले और मास्क लगाकर निकले। जहां भी जाएं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भारत सरकार और मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि जैसे ही किसी को कोई लक्षण दिखाई दे उसकी जांच तुरंत हो।लक्षण वाले व्यक्ति रिपोर्ट का इंतजार ना करें उससे पहले ही दवा लेना शुरू कर दे। गांव गांव जाकर भी टेस्टिंग हो रही है। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में ज्यादा अंतर होने पर डीएम अनुज झा ने कहा कि पहली और दूसरी दोस्त के बीच की अवधि भारत सरकार ने अब 12 हफ्ते से 16 हफ्ते कर दी है। लोगों को अब दूसरी डोज 16 हफ्ते बाद लगेगी। लोग पोर्टल पर जाकर अपनी ड्यू डेट देख ले और उसी डेट पर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं।
Report : Vinod