प्रधानमंत्री की ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना का असर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम की कुर्सी जैसे ही आदियत्यनाथ योगी ने संभाली वैसे ही दिखने लगा है। इसकी बानगी बुलंदशहर में देखने को मिली। यहां सीएम योगी के निर्देश के बाद चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लेट पहुंचने वाले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।
डीएम ने पहले किया नमस्कार फिर लगाई थी क्लास
- दरअसल मामला पिछली 30 मार्च 2017 का है। यहां कमालपुर गांव में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- जिलाधिकारी बुलंदशहर आन्जनेय कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर मौके पर पहुंच गए।
- लेकिन लेखपाल विपिन यादव लेट पहुंचे।
- लेखपाल के देर से आने के बाद जिलाधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने पहले तो लेखपाल को हाथ जोड़कर नमस्कार किया।
- लेकिन सबके सामने ही जिलाधिकारी ने लेखपाल को बेइज्जत भी कर दिया।
- इस दौरान डीएम ने क्लास लगाते हुए कहा कि तुम्हारी सबसे काम कराते कराते आदत बिगड़ गई है,तुम्हे कोई फर्क नहीं पड़ता।
- इसके बाद जिलाधिकारी ने खुद झाड़ू लगाई और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
- प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
- मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपना आक्रामक रुख नौकरशाहों को दिखाया तो प्रदेश ने बदलाव की लहर आ गई।