पूर्व सांसद व सपा के टिकट पर कानपुर कैंट से विधानसभा प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद के हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पिछले दिनों इलाहाबाद SSP शलभ माथुर ने शियाट्स मामले के चलते DM से अतीक का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की थी। अतीक अहमद के साथ ही उनके तीन अन्य साथियों का भी लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।
यह है पूरा घटना क्रम :
- 14 दिसंबर 2016 को शाम 4:00 बजे इलाहाबाद के नैनी स्थित में कृषि संस्थान (शियाट्स) में छात्र छात्राएं परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त थे।
- इसी बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद करीब आधा दर्जन लक्जरी गाड़ियों और बाइकों पर अपने साथ 50 से 60 गुंडे लेकर प्रशासनिक भवन में आ गया।
- वह निदेशक प्रशासन के बारे में जानकारी लेते हुए उनके कार्यालय को जबरदस्ती खुलवाकर अंदर घुस गया एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए बैठ गया।
- उनके साथ के उपद्रवी असमाजिक तत्वों ने विभिन्न कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारियों को लात-घूसों से मारने-पीटने लगे।
- इस दौरान कॉलेज के पीआरओ समेह कई अधिकारियों को पीटा गया।
- पूरा मामला मीडिया में गरमाने के बाद पुलिस ने बाहुबली अतीक सहित 6 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किय।
- हांलाकि इसके बाद भी अतीक ने शिकायतकर्ता पीआरओ को फोन पर धमकाया।
- अतीक और उसके गुर्गों का मुद्दा राजनीतिक तुल पकड़ने लगा।
- इसके बाद इलाहाबाद SSP ने शलभ माथुर ने DM से अतीक अहमद और उनके कई साथियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करे की सिफारिश की।