जानें किस जिलें में पराली जलाने की घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को जिलाधिकारी ने किया निर्देशित
हरदोई।पराली जलाने की घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को जिलाधिकारी ने किया निर्देशित,डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने कृषकों को जागरूक करने हेतु की गोष्ठी,भूमि की उर्वरा शाक्ति बढ़ाने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन के बताये गये तरीके,डीएम ने सभी सीओ, कृषि विभाग के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारी को लगाकर एवं स्वयं भ्रमण करके गोष्ठी कराये तथा सतत निरीक्षण/भ्रमण करे और सुनिश्चित करे कि फसल अवशेष/पराली जलाने की एक भी घटना न होने पाये। यदि किसी भी क्षेत्र में घटना होती है तो वह पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराये, तथा यह भी सुनिश्चित करे कि बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम के कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन न चले दे,डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा विकास खण्ड बावन के ग्राम ऐजा में फसल अवशेष/पराली को न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने हेतु गोष्ठी का अयोजना किया गया।
Report:- Manoj