अफसरों को कार्य पद्धति में सुधार लाने की डीएम ने दी नसीहत
- प्रतापगढ़।शौचालय घोटाले से बड़ी हुई किरकिरी—-डीएम ।60 और 40 का मानक ना पूरा करने वाले अफसर पर एक्शन ले कर शासन को अवगत करने का डीएम शम्भू कुमार ने सुनाया फरमान।
- अफसरों को कार्यपद्वति में सुधार लेने की डीएम ने दी नसीहत।
- शासन के प्राथिमिकता वाले 70 बिन्दु विकास समीक्षा में दौरान खूब हड़काये गए डीसी मनरेगा ओपी यादव।मनरेगा से बने जिले भर से शौचालय का सत्यापन कर जल्द पूरा ब्योरा उपलब्ध करने का डीसी मनरेगा को दिया सख्त निर्देश |
- मनरेगा में गड़बड़ करने और मानकों को ताक पर रख काम करने वाले ब्लाक अफसरों पर कार्यवाही का आदेश।
- बैठक में विद्युत विभाग XCN को भी लगी फटकार।मुख्यमंत्री समग्र गांव में विद्युतीकरण का कार्य धीमी गति से होने पर लगाई क्लास।
- मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण में 30 लाख रुपये का हुआ था घोटाला।
- डीएम के सख्त तेवर से अफसरों में मचा हड़कंप।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें