चंद्रशेखर आजाद की 117वी जयंती पर आयोजित मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ,विकास कार्यो की प्रदर्शनी का भी अनवार किया।
Unnao : अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 117 वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय बदरका मेला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बच्चों के गीत और मनमोहक नृत्य के जरिये देशभक्ति तथा आजाद के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गयी।विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाकर जन सामान्य को लाभान्वित किया गया।
डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर बदरका मेले का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की गयी।डीएम ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमर शहीद ने उन्नाव जनपद का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को आजाद के जीवन से देश के प्रति सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए।कहा कि बदरका में आजाद के जीवन से संबधित संग्रहालय बनाया जाएगा ताकि लोग आजाद से जीवन से प्रेरणा ले सकें।इस मौके पर एसपी द्वारा भी आजाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।
जयंती के शुभ अवसर पर डीएम द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत उद्यमी करन कुमार को आयलमिल उद्योग हेतु धनराशि 5.00 लाख रु, श्री प्रताप साइकिल मरम्मत उद्योग हेतु धनराशि 1.00 रु एवं रिषभ कुशवाहा को मिनी फ्लोरमिल उद्योग हेतु धनराशि 30.00 लाख रु का ऋण वितरण पत्र प्रदान किया गया।सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी के जरिए जन सामान्य को कई लाभार्थी परक व कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मेला संचालन समिति के पदाधिकारी गण, जिला स्तरीय/ स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।
Report:- Sumit