वाराणसी: शौचालय निर्माण में पैसा गबन करने पर दर्ज होगी FIR: DM सुरेंद्र सिंह
Shivani Awasthi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र से की गई जो आज पूरे देश में एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
इस अभियान को देखते हुए विकास भवन में जिला स्वच्छता बैठक आयोजित की गयी.
जिसमें जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करके जिले को खुले में शौच मुक्त करवाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने चिरईगांव के युथाकला, धराधर तथा धोबही ग्राम के पूर्व तीनों प्रधान के 100 शौचालयों के निर्माण के दौरान पैसों में धांधली करने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से ये भी कहा कि शौचालय का निर्माण गुणवत्ता तथा डिजाइन के अनुसार ही करवाया जाए।
यदि प्रधान और सचिव के द्वारा कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो नोडल अधिकारी उसे जांच स्वयं करें, अन्यथा वे ही होंगे जिम्मेदार।