Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: DM सहित जिला जज ने किया जेल का निरीक्षण, मिलीं खामियां

DM judge-done-inspection-of-district-jail Found flaws

DM judge-done-inspection-of-district-jail Found flaws

देश भर में जेलो के अंदर साफ सफाई से लेकर कैदियों के रहन सहन तक की स्थिति सुधारने की बात कहीं जाती हैं. इसी बाबत आज प्रदेश के फर्रखाबाद जनपद में जिला जज, सीजेएम, डीएम मोनिका रानी, एसपी अतुल शर्मा ने मिलकर जेलो के अंदर अस्पताल बैरक व भोजनालय का निरीक्षण किया.

जिला जज, सीजेएम, डीएम मोनिका रानी, एसपी अतुल शर्मा ने किया निरीक्षण:

इस दौरान अधिकारियों को बैरकों में गंदगी मिली. वही कैदियों ने जेल प्रसाशन के खिलाफ लिखित शिकायतें भी अधिकारियों को सौंपी। बता दें कि आरोप लगते रहे हैं कि जेल अधिकारी जेल ले अंदर की परेशानियाँ दबा कर रखते हैं और सबूतों को मिटा देते हैं. बहरहाल बावजूद इसके आज जिलाधिकारी सहित जिला जज, सीजेएम और एसपी ने बैरकों में जाकर जेल में बंद कैदियों व बन्दियों से सीधे बातचीत की. इस दौरान जिला जेल में बंद बंदियों ने अपनी अपनी परेशानियां लिखित रूप में दी. उन्होंने जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिए.

कैदियों ने बताया कि कैदियों को अस्पताल में सही इलाज न मिल पाता है. उन्होंने आरोप लगाया की डॉक्टर अपनी मर्जी से इलाज करते है.

उन्होंने ये भी बताया कि जब तक बीमारी नासूर न बन जाये, तब तक जेल से रिफर नही किया जाता. इसी वजह से ज्यादातर कैदी व बन्दी कम उम्र में ही दम तोड़ देते है। लेकिन लाख शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होती है।

वहीं दूसरी तरफ बैरकों में नियमित सफाई नही कराई जाती है। खामियां कई इससे पहले भी कई सारी मिली लेकिन अधिकारियों ने उनको उजागर करना मुनासिब नही समझा.

पर डीएम के इस निरीक्षण में पहली बार अधिकारियों ने बन्दियों से लिखित शिकायत अपने हाथ मे ली है।सभी अधिकारियों के निरीक्षण के बाद एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि दोनों जेलो का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई है। जिनको लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से कठोर कदम उठाये जाएंगे जिससे जेल में बंद किसी भी बन्दी को गम्भीर बीमारी से बचाया जा सके।

गोरखपुर: सबसे बड़ी आवश्यकता गुणवत्ता युक्त शिक्षा- CM योगी

Related posts

पहली फरवरी के बाद से अंगूठे की छाप बिना किसानों को नहीं मिलेगी खाद,  उर्वरक विक्रेता आधार कार्ड देखकर पीओएस मशीन पर अंगूठे की छाप लेकर किसानों को देंगे खाद, जिला कृषि अधिकारी ने दिए निर्देश.

Desk
7 years ago

भाजयुमो के युवा संसद कार्यक्रम में चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ दिया बड़ा बयान

UPORG Desk 5
6 years ago

सपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष के मोबाइल से ग्रुप में देवी देवताओं व भारत माता के अश्लील मैसेज मामले में सियासत गरमाई। पूर्व जिला अध्यक्ष भैया राम पटेल के खिलाफ नगर कोतवाली में पड़ी तीन तहरीर। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीप शुक्ल, हिन्दू युवा वाहिनी के सह संयोजक बालेश सिंह विहिप के संगठन मंत्री राम आसरे पाल ने दी नगर कोतवाली में तहरीर। सपा नेता को दुश्चरित्र , देशद्रोही और समाजद्रोही करार देकर कार्यवाही की मांग की। साथ ही समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ के ग्रुप एडमिन इरशाद के खिलाफ भी की गई कार्यवाही की मांग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version