Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: DM सहित जिला जज ने किया जेल का निरीक्षण, मिलीं खामियां

DM judge-done-inspection-of-district-jail Found flaws

DM judge-done-inspection-of-district-jail Found flaws

देश भर में जेलो के अंदर साफ सफाई से लेकर कैदियों के रहन सहन तक की स्थिति सुधारने की बात कहीं जाती हैं. इसी बाबत आज प्रदेश के फर्रखाबाद जनपद में जिला जज, सीजेएम, डीएम मोनिका रानी, एसपी अतुल शर्मा ने मिलकर जेलो के अंदर अस्पताल बैरक व भोजनालय का निरीक्षण किया.

जिला जज, सीजेएम, डीएम मोनिका रानी, एसपी अतुल शर्मा ने किया निरीक्षण:

इस दौरान अधिकारियों को बैरकों में गंदगी मिली. वही कैदियों ने जेल प्रसाशन के खिलाफ लिखित शिकायतें भी अधिकारियों को सौंपी। बता दें कि आरोप लगते रहे हैं कि जेल अधिकारी जेल ले अंदर की परेशानियाँ दबा कर रखते हैं और सबूतों को मिटा देते हैं. बहरहाल बावजूद इसके आज जिलाधिकारी सहित जिला जज, सीजेएम और एसपी ने बैरकों में जाकर जेल में बंद कैदियों व बन्दियों से सीधे बातचीत की. इस दौरान जिला जेल में बंद बंदियों ने अपनी अपनी परेशानियां लिखित रूप में दी. उन्होंने जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिए.

कैदियों ने बताया कि कैदियों को अस्पताल में सही इलाज न मिल पाता है. उन्होंने आरोप लगाया की डॉक्टर अपनी मर्जी से इलाज करते है.

उन्होंने ये भी बताया कि जब तक बीमारी नासूर न बन जाये, तब तक जेल से रिफर नही किया जाता. इसी वजह से ज्यादातर कैदी व बन्दी कम उम्र में ही दम तोड़ देते है। लेकिन लाख शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होती है।

वहीं दूसरी तरफ बैरकों में नियमित सफाई नही कराई जाती है। खामियां कई इससे पहले भी कई सारी मिली लेकिन अधिकारियों ने उनको उजागर करना मुनासिब नही समझा.

पर डीएम के इस निरीक्षण में पहली बार अधिकारियों ने बन्दियों से लिखित शिकायत अपने हाथ मे ली है।सभी अधिकारियों के निरीक्षण के बाद एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि दोनों जेलो का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई है। जिनको लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से कठोर कदम उठाये जाएंगे जिससे जेल में बंद किसी भी बन्दी को गम्भीर बीमारी से बचाया जा सके।

गोरखपुर: सबसे बड़ी आवश्यकता गुणवत्ता युक्त शिक्षा- CM योगी

Related posts

Lucknow- GST में पंजीकरण न करने पर व्यापारियों पर शिकंजा

kumar Rahul
7 years ago

प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता : CM योगी

Kamal Tiwari
7 years ago

कांग्रेस ने शीला दीक्षित को घोषित किया पार्टी का ‘मुख्यमंत्री उम्मीदवार’!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version