डीएम कौशलराज शर्मा का बयान-इलाज की पूरी व्यवस्था कराई गई है।
सरकार खर्चा वहन कर रही है।
परिवार के लोगो से बात हुई है वो अभी तक कार्यवाही से संतुष्ठ है।
चाचा की रायबरेली जेल को लेकर पैरोल स्वीकृत हो चुकी है।
मौखिक रूप से बताया गया है आदेश अभी लोड नही हुआ है। होते ही आगे की कार्यवाही की जाएंगी।
केजीएमयू के मर्चुरी में जो दोनों म्रतक है उनके शव रखे हुए है।
परिजनों के अनुसार प्रशासन काम करेगा।
अभी तक जो इलाज है डॉक्टरों के मुताबिक कही और मरीज को शिफ्ट करने की जरूरत नही है।
उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की हालत स्थिर-डीएम
पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए KGMU में एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल-डीएम
KGMU के बाहर से भी एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम पीड़िता को देख रही हैं-डीएम
बेहतर इलाज के लिए पीजीआई और एम्स के सम्पर्क में-डीएम
जरूरत पड़ी तो पीड़िता को एयरलिफ्ट करके बेहतर इलाज भी मुहैया कराएंगे-डीएम