लखनऊ चुनाव में भारी लापरवाही दिखी थी जिसको लेकर डीएम कौशल राज शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. 3 BLO को सस्पेंड कर दिया गया है. कई वोटरों के नाम गायब होने के मामले सामने आने के बाद बवाल मचा था. इसको लेकर डीएम ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है.
वोटर लिस्ट से कई वोटरों के नाम गायब मिले:
- DM कौशल राज शर्मा ने 3 BLO को सस्पेंड किया है.
- BLO की लापरवाही से चुनावी परीक्षा में लखनऊ फेल हुआ.
- नगर निकाय चुनाव में लखनऊ से सबसे कम वोटिंग हुई जिसपर यूपी चुनाव आयुक्त ने भी असंतोष व्यक्त किया था.
- वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का जिम्मेदार BLO को बताया गया.
- वोटरों के घर पर्ची नहीं पहुंचाने का जिम्मेदार भी BLO ही ठहराए जा रहे हैं
- राज्य निर्वाचन आयोग ने लखनऊ DM से जवाब मांगा है.
- डीएम ने लापरवाह 3 BLO को सस्पेंड किया है.
- लखनऊ में मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा.
- यूपी चुनाव आयुक्त ने भी इसपर नाराजगी वाले लहजे में कहा था कि कुछ नाम न होने को लेकर हंगामा मचा है जबकि प्रतिशत काफी कम है.
- बता दें कि कलराज मिश्र से लेकर कई भाजपा नेताओं के नाम भी लिस्ट से गायब मिले थे.
- वहीँ आम नागरिक भी दिन भर परेशान रहे.