फैजाबाद में अयोध्या मेले की तैयारियों में कमी पाए जाने पर डीएम किंजल ने रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या को पद से बर्खास्त कर दिया। डीएम किंजल अयोध्या में 7 अप्रैल से शुरू होने वाले राम नवमी मेला की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुँची थीं। तैयारियों में कमी पाए जाने पर गुस्साई डीएम किंजल ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह गिरजेश चौधरी को नया रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या बनाया गया है।
- अभी कुछ ही दिन पहले डीएम किंजल का लखीमपुर से फैजाबाद तबादला हुआ है।
- अयोध्या में 7 अप्रैल से चैत्र राम नवमी मेला शुरू होने वाला है, यह मेला हफ्ते भर चलेगा।
- सोमवार दोपहर डीएम किंजल मेले में व्यवस्थाओंका निरीक्षण करने पहुंचीं।
- उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घाटों और मंदिरों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
- उन्होंने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि मेले में लोगों को किसी भी तरह कि कोई परेशानी न हो।
उन्होंने मुख्य सचिव के प्रस्तावित भ्रमण के तैयारी की मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि बी और सी श्रेणी के कर्मचारी सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं, उनके कार्यालय में इस तरह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी से स्वंय बैठकों में हिस्सा लेंगे। अपनी जगह किसी सहायक को नहीं भेजेंगे। नए डीएम से मिले निर्देशों के बाद सभी अधिकारी बेहतर तरीके से काम करने में जुटे हुए हैं।