उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 13 जनवरी को भाजपा की स्टार प्रचारक व सांसद हेमा मालिनी मेरठ के सिवालखास विधानसभा में प्रचार करने पहुची थी. जहा मंच पर बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया था.इस घटना के वीडियो को uttarpradesh.org ने शीर्षक “बीजेपी के कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने दिया बड़ा विवादित बयान!” से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर और वीडियो का जिलाधिकारी मेरठ बी. चन्द्रकला ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कठोर कार्यवाही के आदेश सम्बंधित अधिकारी को दिए हैं.जिसके बाद थाना जानी के एसआई कैलाश चन्द्र के द्वारा बीजेपी नेता सुनील भराला पर गम्भीर धारा 153 A ,188 आईपीसी व 125 लोक प्रति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
डित सुनील भराला ने दिया था ये विवादित बयान-
- मेरठ में 13 जनवरी भाजपा की स्टार प्रचारक व सांसद हेमा मालिनी मेरठ के सिवालखास विधानसभा में प्रचार करने पहुची थी.
- जहा मंच पर बीजेपी नेता ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया था.
- बीजेपी नेता पंडित सुनील भराला ने कहा था के अगर बीजेपी सरकार में किसी ने गऊ माता की पूछ के पास भी हाथ रख दिया, तो वो काम करेंगे जो वरुण गांधी ने कहा था, इन्हें यहा से उड़ा दो खत्म कर दो.
- सुनील भराला ने मंच से विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में अगर किसी ने भी गाय को कुछ किया तो जड़ से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें :बीजेपी के कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने दिया बड़ा विवादित बयान!