डीएम एमपी सिंह ने ग्राम पंचायत भड़ायल में निर्माणाधीन पालीटेक्निक का किया निरीक्षण
हरदोई।डीएम एमपी सिंह ने ग्राम पंचायत भड़ायल में निर्माणाधीन पालीटेक्निक का किया निरीक्षण,इस दौरान डीएम ने क्लास रूम, लाईब्रेरी एवं आवासीय भवन आदि कार्यो की गुणवत्ता को बारीकी से देखा,डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पॉलीटेनिक भवन में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग कराये,खिड़की एवं दरवाजों पर लगाये गये शीशे आदि मानक के अनुसार हो और पंखें, ट्यूब लाइट, वायर आदि कंपनी के लगावायें और कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराकर हैण्ड ओवर करायें,डीएम ने जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा को निर्देश दिये कि पॉलीटेनिक कार्यो की गुणवत्ता पर नजर रखें और सभी कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पूर्ण करायें,उन्होने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कमी मिलने पर नामित निर्माण कंपनी एवं संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होगें।
Report:- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें