Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद वासियों को दी बधाईः

जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद वासियों को दी बधाईः

महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गईः

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किएः

उन्नाव :

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर प्रातः 09:00 बजे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने अपना उद्बोधन किया और महात्मा गांधी के विचारों पर चलने की प्रेरणा ली। जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रचलित की। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसे महापुरुष थे, जो अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करते थे,उन्होंने भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा सामाजिक विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया उन्होंने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा गांधी जी की जो भी परिकल्पना रही हैं उन पर चलकर विभिन्न आयाम स्थापित किए गए हैं, जो भी व्यक्ति देश में रह रहा है उसे भोजन अवश्य मिले अंत्योदय कांसेप्ट के अंतर्गत ऐसी विभिन्न योजनाएं आई जिसमें हर व्यक्ति को लाभ मिला। गांधीजी की दूसरी परिकल्पना महिलाओं को आगे बढ़ाने की थी जो कि पूरी होती दिखाई दे रही है हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं पहले बेटी और बेटे में भेदभाव की भावना थी जिसमें कमी आई है बेटियों को उनके समस्त अधिकार दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव जो चलाया जा रहा है उसके लिए हमारे देश के वीरों ने बहुत कुर्बानियां दी है तब जाकर यह दिन आया है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। उन्होंने कहा सब के साथ से सब के प्रयास से ही सबका विकास होगा हम सभी को सादा जीवन उच्च विचार की प्रेरणा रखनी चाहिए। महात्मा गांधी भारतीय संस्कृति पर चलने वाले व्यक्ति थे, और भेदभाव की परंपरा को नष्ट करने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। जिलाधिकारी ने कहा हम चाहे जिस भी पद पर हों उस पर ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठाता के साथ कार्य करें और जनमानस के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके सद् विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है।

नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों को हम सभी को समझना चाहिए, अच्छी तरह से उनका अध्ययन करना चाहिए तथा उनके मूल्यों को अपने वास्तविक जीवन में भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा जय जवान जय किसान का जो नारा था वास्तविक में यह नारा नहीं है बल्कि उस समय की सेना के लिए यह बहुत बड़ी रणनीति थी अगर हम महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में अमल करें तो न सिर्फ व्यक्ति का बल्कि पूरे समाज का विकास होगा।

जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी बधाई दी उन्होंने कहा शास्त्री जी स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीवादी विचारधारा के अनुसरण करते हुए देश की सेवा की और आजादी के बाद भी अपनी निष्ठा और सच्चाई में कभी कमी नहीं आने दी उन्होंने कहा कि शास्त्री जी भारतीय राजनीति में बेहद सादगी पसंद और इमानदार व्यक्तित्व के स्वामी थे उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके बताए रास्ते का अनुसरण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, अभिहित अधिकारी सुश्री मंजूषा सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सोनी सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Report – Sumit

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Related posts

फतेहपुर: गौशाला या बेज़ुबानों का कैदखाना

UP ORG Desk
6 years ago

UP: पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामियां सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी।

Desk
4 years ago

नए साल पर IAS अधिकारीयों को मिली तोहफों की बौछार, कई आईएएस अधिकारी हुए प्रमोट

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version